रायपुर

होम आइसोलेशन में रहकर डिप्टी कलेक्टर के वृद्ध माता-पिता और परिवार ने जीती कोरोना के विरुद्ध जंग
02-May-2021 5:39 PM
होम आइसोलेशन में रहकर डिप्टी कलेक्टर के वृद्ध माता-पिता और परिवार ने जीती कोरोना के विरुद्ध जंग

रायपुर, 2 मई। कोरोना संक्रमण ने समाज के हर वर्ग  और हर आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित किया है। राज्य राजस्व सेवा  छत्तीसगढ़ की अधिकारी दिव्या वैष्णव भी एक ऐसी ही अधिकारी है जो वर्तमान में राज्य के माननीय गृहमंत्री की ओएसडी है। लेकिन उनका परिवार भी इस कोरोना की चपेट में आया।

डिप्टी कलेक्टर  दिव्या वैष्णव ने बताया कि 15 अप्रैल 2021 को मेरे 68 वर्षीय पिता कृष्ण दास वैष्णव , 65 वर्षीय माता विमल वैष्णव तथा बड़ी बहन कविता वैष्णव उम्र- 38 वर्ष कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आए । हम सभी बहुत चिंतित थे  क्योंकि उस समय रायपुर जिला कोरोना के भयावह संक्रमण से गुजर रहा था।

मेरी बात डॉ. अंजली शर्मा नायाब तहसीलदार एवं नोडल होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम रायपुर से हुई। उन्होंने बहुत सरल तरीके से रायपुर में संचालित कंट्रोल रूम के बारे में तथा होम आइसोलेशन रजिस्ट्रेशन लिंक के बारे में जानकारी दी।

 होम आइसोलेशन की टीम लगातार हम सभी के साथ संपर्क करती रही । नगर निगम जोन 6 की अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर संभव सहायता की । होम आइसोलेशन वेब लिंक के माध्यम से हमें डॉ निलय मोझरकर असाइन हुए । उन्होंने बहुत अच्छे से पूरे परिवार की चिकित्सकीय देखभाल की। होम आइसोलेशन अवधि के 17 दिन  वे सभी स्वस्थ हैं। कोई चिकित्सकीय शिकायत नहीं है। इसका श्रेय होम आइसोलेशन रायपुर की पूरी टीम को जाता है।

  दिव्या वैष्णव ने आइसोलेशन कंट्रोल रूम रायपुर के प्रत्येक सदस्यों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद  दिया है और कहा है कि आप सभी ऐसे ही सकारात्मक ऊर्जा ,कर्तव्यनिष्ठा और विश्वास के साथ कोरोना के विरुद्ध इस जंग में अपना योगदान देते रहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news