दन्तेवाड़ा

स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाभाव, समर्पण एवं पूर्ण निष्ठा की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है-सिंह
02-May-2021 6:19 PM
स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाभाव, समर्पण एवं पूर्ण निष्ठा की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है-सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 2 मई। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन शाखा किरंदुल द्वारा कोरोना जांच एवं उपचार की कठिन चुनौती का विषम परिस्थितियों एवं सीमित संसाधनों के बावजूद समुचित प्रबंधन के माध्यम से अच्छी सफलता दर अर्जित करते हुए स्थिति नियन्त्रित रखने पर एनएमडीसी परियोजना चिकित्सालय किरंदुल प्रबंधन एवं समस्त स्टॉफ के अतुलनीय योगदान की सराहना की गई है। 

एमएमडब्ल्यूयू किरंदुल शाखा के तदर्थ समिति प्रतिनिधि ए. के. सिंह द्वारा श्रम संघ की ओर से परियोजना चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम वी लाल, समस्त चिकित्सा अधिकारियों, समस्त पैरा मेडिकल स्टॉफ, नर्सिंग स्टॉफ, वार्ड बॉय, वार्ड आया, सफाई कर्मचारियों सहित समस्त स्टॉफ द्वारा अपने आप को जोखिम में डालकर पूर्णत: सेवा में समर्पित कर देने वाले प्रथम पंक्ति के समस्त कोरोना योद्धाओं के प्रति सहृदय आभार व्यक्त किया गया है।  इस दुर्गम एवं संवेदनशील क्षेत्र में स्थित होने एवं सीमित संसाधनों के बावजूद कोविड 19 जैसी  भीषण आपदा को नियंत्रित करने में परियोजना चिकित्सालय का प्रबंधन एवं कर्मठ कर्मचारियों द्वारा जिस तरह से सेवाभाव, समर्पण एवं पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी कर्तव्य परायणता का निर्वहन किया जा रहा है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है।

विदित हो कि इस समय पूरा विश्व वायरस जनित महामारी कोरोना की चपेट में है, जिससे लौह नगरी किरंदुल भी अछूता नहीं रह गया है, किन्तु हमारी परियोजना चिकित्सालय के कर्मठ कोरोना योद्धाओं, जिला प्रशासन, एन. एम. डी. सी.प्रबंधन,किरंदुल नगरीय  प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शासकीय चिकित्सालय के कर्मवीरों द्वारा बेहतर प्रबंधन एवं कोरोना से लडऩे की दृढ़ इच्छाशक्ति, अपने अपने दायित्वों का गम्भीरतापूर्वक पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के कारण नगर परिवार का इस भीषण आपदा से बचाव कर पाने में सफल रहे हैं,  इस सेवा के  लिए सभी बधाई के पात्र है। एमएमडब्ल्यू यूनियन( इंटक) किरंदुल समस्त कोरोना योद्धाओं और एनएमडीसी प्रबंधन का आभार व्यक्त करती है। 

साथ ही साथ शत प्रतिशत वैक्सिनेशन के लिए समस्त नागरिकों से अपील की जाती है कि इस भीषण आपदा के समूल निदान हेतु  वेक्सीन का दोनों डोज अवश्य लगावें। शासन प्रशासन के द्वारा कोविड के रोकथाम हेतु बनाये हुए अनुशासन, दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए मास्क लगावें, हाथ साबुन से धोने या सेनेटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें, घर में रहें, सुरक्षित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news