रायगढ़

कोरोना से सिपाहीकी मौत, अस्पताल परिसर में एएसपी व अफसरों ने दी श्रद्धांजलि
02-May-2021 6:58 PM
कोरोना से सिपाहीकी मौत, अस्पताल परिसर में एएसपी व अफसरों ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मई।
अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती थाना पुसौर के आरक्षक अजय किशोर सोनवानी की इलाज के दौरान कल सुबह मौत हो गई। 

कोरोना के लक्षण दिखने पर अजय 29 अपै्रल को आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई थी। शनिवार की तडक़े करीब साढ़े तीन बजे अजय के सीने में असहनीय दर्द उठा, जिसके बाद प्रभारी थाना पुसौर सउनि इगेश्वर यादव, अजय का जीजा आरक्षक टीकाराम बरेठ और उसके साथी उसे रायगढ़ लाए। आरक्षक के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी पर एएसपी द्वारा निरीक्षक अमित शुक्ला को अपेक्स हॉस्पिटल में आरक्षक को भर्ती कराने की व्यवस्था करने निर्देशित किया। अजय का भोर में एक्स-रे, सिटी स्कैन कराया गया, अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती अजय इलाज के दौरान सुबह जिंदगी की जंग हार गया। हॉस्पिटल में भर्ती के पूर्व उसका एंटीजन टेस्ट कराया गया था जो निगेटिव आई थी। उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट आज प्राप्त हुई, जिसमें उसे पॉजिटिव बताया गया है। कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए शाम अपेक्स हॉस्पिटल परिसर में जवान अजय सोनवानी को जिला पुलिस की ओर से एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं डीएसपी गरिमा द्विवेदी द्वारा ससम्मान श्रद्धांजलि दी गई जिसके बाद उसके पार्थिव शरीर को उसके गृहग्राम दनसरा, सारंगढ़ रवाना किया गया है, जहां कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित लोगों की उपस्थित में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

आरक्षक अजय किशोर सोनवानी मूलत: ग्राम दनसरा सारंगढ़ के रहने वाले थे। वर्ष 2008 में अजय आरक्षक के पद पर जिला पुलिस बल रायगढ़ में भर्ती हुए थे। रक्षित केन्द्र, थाना धरमजयगढ़, चौकी कनकबीरा के बाद अजय पुसौर में पदस्थ थे। कोरोना काल में आरक्षक अजय सक्रिय रूप से हर ड्यूटी में शामिल थे, मृदुभाषी अजय सोनवानी की पुसौर क्षेत्र में आमजन में अच्छी पकड़ थी। 

ड्यूटी के लिए तत्पर और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाला अजय अपने अधिकारियों का प्रिय था। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो जुड़वा पुत्री हैं, जो ग्राम दनसरा सारंगढ़ में निवासरत हैं। जिला पुलिस बल से कोरोना से हुई यह दूसरी क्षति है, इसके पूर्व जिला बल ने थाना धरमजयगढ़ के प्रधान आरक्षक शारदा प्रसाद टंडन को खोया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news