रायगढ़

बैंक सखियों ने लॉकडाउन में बांटे 95 लाख
02-May-2021 7:04 PM
बैंक सखियों ने लॉकडाउन में बांटे 95 लाख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मई।लॉकडाउन में बिहान से जुड़ी बैंक सखियां अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रही हैं। कोरोना आपदा की इस घड़ी में जब लोग अपने घरों में है तब बिहान के बैंक कोरेस्पोंडेंट सखियों द्वारा अपने गाँव के जरुरतमंदों तक विभिन्न वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। जैसे पेंशन भुगतान, मनरेगा मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री जनधन खातों का भुगतान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताध्सहायिका का भुगतान, राशि अंतरण की सुविधा आदि इस लॉक डाउन में बिहान के सभी विकासखंडों के सखियों द्वारा अपने गाँव और नजदीकी क्षेत्र में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये आज दिनांक तक कुल 3844 वित्तीय लेनदेन राशि 95 लाख 57 हजार 750 रुपये की जा चुकी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में इस लॉक डाउन की स्थिति में भी लोगों को वित्तीय सहयोग उपलब्ध होता रहे।
 
टीकाकरण करवाने का दिया संदेश
लॉकडाउन के पहले टीकाकरण करवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने में भी बिहान की दीदियों ने महती भूमिका निभायी। टीकाकरण के लिए सारे जनपद स्थल पर सभी बिहान के कैडर और समूह की महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया था और टीकाकरण से जुड़ी भ्रान्तियों को दूर करने के लिए निरंतर कार्य कर रही थी। जिसका परिणाम ये रहा कि टीकाकरण के प्रथम डोज के लिए आबंटित लक्ष्य को प्राप्त करने में रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में दूसरे पायदान पर रहा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news