महासमुन्द

तीसरा चरण: देर रात सूचना मिली, रात भर अधिकारी गांव पहुंच
02-May-2021 10:26 PM
तीसरा चरण: देर रात सूचना मिली, रात भर अधिकारी गांव पहुंच

जानकारी जुटाते रहे, सुबह तैयारी हुई और दोपहर बाद शुरू हुआ टीकाकरण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 मई।
अधूरी तैयारी के साथ शनिवार को जिले में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ। सुबह लोग वैक्सीनेशन सेंटर तो पहुंचे, लेकिन यहां कोई तैयारी नहीं थी। लोग लौट गए। दोपहर बाद अफसर गाड़ी से लोगों को लाकर टीके लगवाते रहे। 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात को यह जानकारी मिली कि शनिवार से तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हुए। रात में ही वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू करने के लिए सेंटर्स का चयन किया गया। इसके बाद उन सेंटर्स में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत अधिकारी, सचिव सहित अन्य अमले को एक्टिव किया गया। रात में ही पंचायतकर्मी घर-घर पहुंचकर वैक्सीन लगवाने अंत्योदय राशनकार्डधारियों के बारे में जानकारी जुटाते रहे। किसी तरह तैयारियां हुई और दोपहर 3 बजे के बाद वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया गया। बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। यही कारण है कि काफी कम संख्या में लोग पहले दिन टीका लगवा पाए। जिले के सभी ब्लॉक के पांच सेंटरों में इसकी शुरुआत की गई। 

महासमुंद में झालखम्हरिया, सरायपाली में बोंदा, बागबाहरा में खोपली, बसना में हबेकांटा और पिथौरा के कौहाकुड़ा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई है। इन सभी केंद्रों में महज 178 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। इसी तरह दूसरे चरण के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत 45 से अधिक उम्र के 2 हजार 272 लोगों को टीका लगाया गया।

तीसरे चरण के वैक्सीनेशन का जायजा लेने के लिए जिले के विधायक भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे थे। इसके तहत संसदीय सचिव व महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने झालखम्हरिया, संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने खोपली, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद ने बोंदा व बसना के विधायक प्रतिनिधि मंजीत सिंह सलूजा ने हबेकांटा के टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया। साथ ही लोगों को कोरोना अपील मानने व वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए महासमुंद ब्लॉक में झालखम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित किया गया जहां अंत्योदय राशन कार्डधारियों को टीका लगाया गया। झालखम्हरिया सेंटर का हाल यह रहा कि सेंटर में 3 बजे के दौरान एक भी लाभार्थी टीका लगवाने के लिए मौजूद नहीं था। इसी दौरान संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम के उद्घाटन के लिए सेंटर पहुंचे। इसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार ने तत्काल अपनी गाड़ी से गांव के लिए कुछ लोगों को लेकर सेंटर पहुंचे और उन्हें वैक्सीन लगाई गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news