कवर्धा

पुलिस ने अज्ञात शव का किया अंतिम संस्कार, बांध में पानी में डूबा मिला था शव
02-May-2021 10:28 PM
पुलिस ने अज्ञात शव का किया अंतिम संस्कार, बांध में पानी में डूबा मिला था शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 मई।
थाना रेंगाखार पुलिस के द्वारा अज्ञात शव का विधि विधान से कफन दफन किया गया। ज्ञात हो कि 30 अपै्रल को रेंगाखार क्षेत्र के बहेराखार बांध में पानी में डूबा शव पुलिस ने बरामद किया था।

पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिले के थाना रेंगाखार क्षेत्र अंतर्गत बहेराखार बांध में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में डूबे होने की जानकारी थाना रेंगाखार पुलिस को 30 अपै्रल को हुई थी। जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रेंगाखार राकेश लकड़ा के द्वारा कबीरधाम पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को उक्त घटना की जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगरे के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक राकेश लकड़ा, थाना प्रभारी सिंघनपुरी निरीक्षक आनंद शुक्ला उक्त पुलिस टीम के द्वारा थाना रेंगाखार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बहेराखार बांध से अज्ञात शव (40) के विषय में आसपास के क्षेत्र के वनांचल ग्रामीणों से पूछताछ की गई परंतु कोई भी जानकारी प्राप्त ना होने पर मौके में ही गवाहों के समक्ष आवश्यक कार्यवाही कर थाना रेंगाखार में मर्ग पंजीबद्ध कर शव को लोहारा पीएम हेतु भेजा गया। बॉडी पानी में होने की वजह से अंग भंग होने की स्थिति में लोहारा से रायपुर मेडिकल कॉलेज के लिए पीएम हेतु रिफर कर दिया गया जिसका एक मई को रायपुर मेडिकल कॉलेज से पीएम के बाद रेंगाखार पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जिसे उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगरे के मार्गदर्शन में मानवता का परिचय देते हुए विधि विधान से मृतक का कफन दफन करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना रेंगाखार प्रभारी निरीक्षक राकेश लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रायपुर के ही सामाजिक संस्था के माध्यम से मिलकर अंतिम संस्कार किया गया तथा मृत आत्मा की शांति की कामना की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news