बस्तर

भूखे मजदूर को पुलिस ने कराया भोजन
02-May-2021 10:43 PM
भूखे मजदूर को पुलिस ने कराया भोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 मई ।
बस्तर पुलिस ने कोरोना काल में एक बार फिर से मानवता का परिचय दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा दो दिनों से बिना कुछ खाये भटक रहे मजदूर को भोजन कराया।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान आज रविवार को एक व्यक्ति जिसके पास खाने के लिए कुछ नहीं था तथा अनावश्यक इधर-उधर घूम रहा था जिसे पेट्रोलिंग टीम के द्वारा पूछताछ करने पर रोने लगा तथा बोलने लगा मैं मजदूरी का काम करता हूं संजय मार्केट में सामान अनलोड करके जीवन यापन करता था। लॉकडाउन की वजह से काम नहीं है जिसकी वजह से 2 दिन से कुछ नहीं खाया हूं सर बहुत भूखा हूं। जिस पर पेट्रोलिंग टीम ने समारू नाम के व्यक्ति को थाना लेकर आए। 

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने तत्काल समारू के लिए भोजन कि व्यवस्था कर समारू को भोजन करवाया तथा उसके घर इतवारी बाजार थाना के शासकीय वाहन पर छोड़ा एवं उसके साथी व परिजनों के लिए भी खाना का व्यवस्था कराया गया तथा उसे थाना कोतवाली का नंबर भी दिया गया। किसी प्रकार की भी खाने संबंधी कोई परेशानी हो तत्काल कोतवाली पुलिस से संपर्क करें ऐसा समझाइश देकर घर तक छोड़ा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news