बस्तर

18 प्लस टीकाकरण तैयारी की समीक्षा
02-May-2021 10:50 PM
18 प्लस टीकाकरण तैयारी की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 मई।
कलेक्टर रजत बंसल ने कोविड टास्क फोर्स की बैठक में 18 से अधिक वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित कोविड टास्क फोर्स की बैठक में कोरोना के रोकथाम के संबंध में चर्चा के साथ ही 2 मई से जिले में शुरू हो रहे 18 से 44 साल तक के लोगों के टीकाकरण के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार बस्तर जिले में 2 मई से अंत्योदय कार्डधारियों के टीकाकरण के साथ इस चरण की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि 2 मई को होने वाले टीकाकरण के लिए एक मई को पंजीयन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए अलग केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बस्तर जिले के सभी विकासखण्डों मे दो-दो  टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। इसके साथ ही जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में भी दो टीकाकरण केन्द्र बनाये जाएंगे। कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। 

उन्होंने शासन के निर्देशानुसार पात्र हितग्राहियों की पहचान और उनके पंजीयन की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जरूरतमंद हितग्राहियों को टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्द्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह,अति. पुलिस अधीक्षक  ओपी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news