महासमुन्द

दूसरे दिन 12 केन्द्रों में हो रहा टीकाकरण
02-May-2021 11:08 PM
दूसरे दिन 12 केन्द्रों में हो रहा टीकाकरण

32 गांवों के अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार होंगे लाभान्वित 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 मई।
महासमुन्द जिले में रविवार 02 मई को 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य निर्धारित 12 टीकाकरण केंद्रों में प्रात: 9 बजे से टीकाकरण शुरू  किया गया है। जानकारी के अनुसार टीकाकरण के लिए महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महासमुंद विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरकोनी के टीकाकरण केंद्र में ग्राम बिरकोनी, कांपा एवं परसवानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झारा के टीकाकरण केंद्र में ग्राम झारा, चितमखार एवं रामखेड़ा एवं उप स्वास्थ्य केंद्र सोरिद के टीकाकरण केंद्र में ग्राम सोरिद, चोरभट्टी एवं परसदा के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। 

खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागबाहरा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोमाखान के टीकाकरण केंद्र में ग्राम कोमाखान, लुकुपाली एवं कुलिया, उप स्वास्थ्य केंद्र नर्रा के टीकाकरण केंद्र में ग्राम नर्रा एवं बिंद्रावन एवं उप स्वास्थ्य केंद्र सिवनीकला के टीकाकरण केंद्र में ग्राम सिवनीकला, मातगुड़ा एवं सोनामूंदी के पात्र हितग्राही टीकाकरण कराएंगे।

इसी प्रकार बसना विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा के टीकाकरण केंद्र में ग्राम सांकरा, देवसराल एवं बल्दीडीह के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। इसी तरह बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बसना विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरोली के टीकाकरण केंद्र में ग्राम बरोली एवं  आमाभौना एवं उप स्वास्थ्य केंद्र अंकोरी के टीकाकरण केंद्र में ग्राम अंकोरी के पात्र हितग्राही टीकाकरण कराएंगे। सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड सरायपाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा के टीकाकरण केंद्र में ग्राम बलौदा, कोटद्वावारी, नवापारा एवं अमलीडीह, उप स्वास्थ्य केंद्र झिलमिला के टीकाकरण केंद्र में ग्राम झिलमिला एवं भोथलडीह एवं उप स्वास्थ्य केंद्र जलगढ़ के टीकाकरण केंद्र में ग्राम जलगढ़, कोदोगुढा एवं सिंगारपुर के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news