महासमुन्द

सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
02-May-2021 11:18 PM
सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में  प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन

फार्म भरने ट्रॉयल तो हुआ लेकिन पोर्टल ओपन नहीं हुआ 

जब च्वाईस सेंटर खुलेंगे, तब प्रवेश के लिए फार्म भरे जाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 मई।
सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए पोर्टल में ऑनलाइन फार्म भरने का ट्रॉयल तो हो गया है, लेकिन कल शनिवार को पोर्टल ओपन नहीं हुआ। कई लोगों ने घरों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहा, लेकिन पोर्टल का लिंक नहीं होने के कारण प्रवेश फार्म नहीं भरे गए। 

लॉकडाउन के बाद जब च्वाईस सेंटर खुलेंगे, उसके बाद ऑनलाइन प्रवेश के लिए फार्म भरे जाएंगे। प्रवेश के लिए एक मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की खबर पालकों को लग गई है, लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी सेंटर बंद है। इससे पालकों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि प्रवेश के लिए 30 मई तक समय है। यदि लॉकडाउन बढ़ा तो प्रवेश की तिथि आगे और बढ़ाई जाएगी। 

मालूम हो कि स्वामी आत्मानंद योजना के तहत इस साल जिले में पांच और नए सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेंगे। ऑनलाइन पोर्टल में प्रवेश के संबंध में नयापारा स्थित सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्राचार्य अमी रूफस ने बताया कि 28 तारीख को प्रदेश स्तर पर पोर्टल का ट्रॉयल किया गया था। उस दौरान पोर्टल अच्छे से चल रहा था।  कल 1 मई को शुरूआत के लिए अभी तक कोई भी लिंक प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाउन में पालक आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस बार प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
जिले में स्वामी आत्मानंद योजना के तहत जिला मुख्यालय में एक सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इस साल 5 और नए स्कूल का संचालन होना है। सभी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पालकों को अपनानी होगी। 

नए स्कूल में पहली से बाहरवीं तक प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन जिला मुख्यालय के स्कूल में पहली कक्षा और दूसरी से बारहवीं तक रिक्त पदों में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाएंगे। क्योंकि पिछले साल स्कूल का संचालन होने से पहली से बाहरवीं तक प्रवेश लिया जा चुका है। इस साल परीक्षा नहीं होने के कारण पहली से ग्यारवहीं तक के छात्र-छात्राओं को प्रमोट कर दिया गया है। इसलिए पहली कक्षा में 40 पदों पर प्रवेश होगी। वहीं दूसरी से ग्यारहवीं तक रिक्त पदों में आवेदन मंगाए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news