रायगढ़

योग वेबीनार में सैकड़ों ने लिया लाभ
02-May-2021 11:20 PM
योग वेबीनार में सैकड़ों ने लिया लाभ

जेसीआई की पहल पर श्रेया अग्रवाल ने दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मई।
वर्तमान में लॉकडाउन का समय है, और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी जागरूकता भी आई है। इसी को ध्यान में रखकर जेसीआई रायगढ़ सिटी ने एक अच्छी पहल करते हुए रायगढ़ शहर की ख्याति प्राप्त योग सेविका श्रेया अग्रवाल जी के माध्यम से ऑनलाइन योग वेबीनार का आयोजन दिनांक 1 मई से 5 मई के मध्य प्रात: 8 से 9 तक कराया जा रहा है ।

 उक्त वेबीनार के पहले दिन ही सैकड़ों की संख्या में लोग इस योग कक्षा में शामिल हुए और योग की बारीकियां सीखी। श्रेया अग्रवाल जी ने योग के माध्यम से किस तरह से कोविड-19 से बचा जाए इसकी भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी, साथ ही उन्होंने कुछ घरेलू नुस्खे भी बताए जिनसे कि हम इस बीमारी से बच सकते हैं। उनका कहना है कि अगर हम लगातार योग और प्राणायाम को अपने जीवन का हिस्सा बना ले तो यह कोरोनावायरस बीमारी तो क्या इससे भी कोई बड़ी महामारी हो वह भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।  स्टेशन में लोगों ने उनसे सवाल भी किए जनता की उन्होंने बखूबी जवाब दिया। 

जेसीआई रायगढ़ सिटी के वर्तमान अध्यक्ष जेसी दीपक अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने सभी लोगों को बधाई एवं धन्यवाद दिया है कि लोग इस वेबीनार में आए और पार्टिसिपेट किया, साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील भी की है कि यह वेबीनार दिनांक 5 मई तक लगातार चलेगा तो अधिक से अधिक संख्या में इसमें शामिल होकर देश की सेवा करें । अधिक जानकारी के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 9826765551 मैं संपर्क कर सकते हैं । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ  आदित्य अग्रवाल ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news