सरगुजा

अनाधिकृत वैक्सीनेशन करने पर कमलेश नेत्रालय सील
03-May-2021 11:09 AM
अनाधिकृत वैक्सीनेशन करने पर कमलेश नेत्रालय सील

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 मई।
अनाधिकृत रूप से कोविड वैक्सीनेशन करने पर जिला प्रशासन द्वारा अम्बिकापुर के कमलेश नेत्रालय को रविवार को सील कर दिया।
कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार एसडीएम प्रदीप साहू के नेतृव में राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रविवार की दोपहर केदारपुर स्थित कमलेश नेत्रालय में दबिश दी। टीम ने पहुंचने पर पाया कि वहां 18 से 44 वर्ष के करीब 10 लोग टीकाकारण के लिए उपस्थित थे। टीम के निरीक्षण में 1 खाली कोविड वैक्सीन का वॉयल, एक आधा वायल तथा पंजी में 2 मई की तिथि में टीकाकारण के लिए हितग्रहियों के नाम, पता उम्र आदि की इंद्राज की गई थी।

एसडीएम प्रदीप साहू ने बताया कि कमलेश नेत्रालय को केवल 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकारण की अनुमति दी गई है, किंतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक महिला प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार प्रशासन के टीम के पहुंचने से पहले 18 से 44 वर्ष के 10 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था। जिला प्रशासन की टीम द्वारा मौजूद साक्ष्य और गवाह के आधार पर पंचनामा तैयार किया गया और कमलेश नेत्रालय पर अनाधिकृत रूप से टीकाकरण करने पर आगामी आदेश पर्यंत सीलबंदी की कार्यवाही की गई।  कार्रवाई में तहसीलदार ऋतुराज सिंह बिसेन,  किशोर वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news