कोण्डागांव

समझाइश पर आइसोलेशन वार्ड में जाने राजी हुए ग्रामीण
03-May-2021 11:12 AM
समझाइश पर आइसोलेशन  वार्ड में जाने राजी हुए ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 मई।
समझाइश के बाद कुम्हारपारा के 68 ग्रामीण जोन्दरापदर आईटीआई के अस्थाई आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट होने को राजी हुए।
जिला मुख्यालय कोण्डागांव से लगे कुम्हारपारा में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिससे कुम्हारपारा में भय का वातावरण है और यहां के ग्रामीण अस्पताल या आइसोलेशन वार्ड में नहीं जाना चाहते। एक मई को कोण्डागांव के एसडीएम बीआर धु्रव डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी तहसीलदार गौतम चंद पाटिल, साथी समाजसेवी संस्था के डायरेक्टर भूपेश तिवारी, सिटी कोतवाली पुलिस की दल संक्रमित ग्रामीणों के घर-घर पहुंच कर उन्हें उपचार करवाने और आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट होने की समझाइश देते हुए नजर आए। समझाइश के चलते कुम्हारपारा के 68 ग्रामीण जोन्दरापदर आईटीआई के अस्थाई आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट होने को राजी हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news