सरगुजा

लखनपुर में मिली दुर्लभ प्रजाति की उडऩे वाली गिलहरी
03-May-2021 11:15 AM
लखनपुर में मिली दुर्लभ प्रजाति की उडऩे वाली गिलहरी

लखनपुर, 2 मई। लखनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम तराजू में रविवार को ग्रामीणों ने एक अत्यंत दुर्लभ प्रजाति की उडऩे वाली गिलहरी को पकड़ कर वन अमला के हवाले किया।  ग्रामीणों ने बताया कि आमतौर पर क्षेत्र में पेड़ों पर चढऩे-उतरने वाली गिलहरी अक्सर दिखाई देती हैं, परंतु इस उडऩे वाली गिलहरी को देख कर लोग हैरान थे। पकड़ाई गिलहरी पेड़ों में अपने पैर से चढऩे-उतरने के बजाय एक से दूसरे पेड़ों पर उडक़र आना-जाना कर रही थी, जिसे लोगों ने पकड़ कर जाली वाले बांस के पिंजरे में बंद कर दिया तथा वन अमला को सूचित करते हुए उसके हवाले किया। बाद में वन अमला ने इस दुर्लभ प्रजाति की गिलहरी को ले जाकर संजय पार्क अम्बिकापुर छोड़ा गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news