राजनांदगांव

छापा में सराफा कारोबारी के घर मिला क्विंटलभर सोने-चांदी की खेप
03-May-2021 1:19 PM
छापा में सराफा कारोबारी के घर मिला क्विंटलभर सोने-चांदी की खेप

नांदगांव के मोहनी ज्वेलर्स के घर-दुकान को रेवन्यू इंटेलिजेंस ने किया सील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 मई। शहर के एक सराफा कारोबारी के घर और दुकान में पिछले दो दिनों से जारी छापामार कार्रवाई में रायपुर की रेवन्यू इंटेलिजेंस की टीम को करीब क्विंटलभर सोने-चांदी की एक बड़ी खेप मिली है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला सोने-चांदी के अवैध तस्करी से जुड़ा हुआ है।  

राजधानी रायपुर में सोने-चांदी के अवैध कारोबार में लिप्त दो युवकों के सपड़ाए जाने के बाद उनके निशानदेही पर स्थानीय नंदई स्थित जसराज शांतिलाल बैद के फर्म मोहनी ज्वेलर्स में छापामारा। बताया जा रहा है कि दो दिनों तक चली छापामार कार्रवाई में टीम को 80 किलो सोना और 4 किलो चांदी की खेप मिली है। हालांकि रेवन्यू टीम की ओर से मीडिया को अधिकृत जानकारी देने से इंकार कर दिया है। कार्रवाई के दौरान राजनांदगांव पुलिस सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से छापामार कार्रवाई में उपस्थित थी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि रेवन्यू टीम ने सोने-चांदी बरामद किए हैं। रेवन्यू टीम की ओर से इस संबंध में अधिकृत जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि विक्की बैद उक्त संस्थान के संचालक हैं। जसराज शांतिलाल बैद एक प्रतिष्ठित संस्थान है।
 
सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों ने छापा मारने के दौरान 4 आरोपियों को अपने साथ रायपुर से लाया था। उनके बताए जानकारी के आधार पर दो दिनों तक कार्रवाई चली है। उधर रेवन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने घर और दुकान को सील कर दिया है। छापामार कार्रवाई में इंटेलिजेंस के दर्जनभर आलाधिकारी शामिल थे। रात करीब 2 बजे के आसपास एक मेटाडोर में जब्त जेवरात को लादकर अफसर अपने साथ रायपुर ले गए। कार्रवाई के दौरान घरवालों को बाहर आने नहीं दिया गया। करोड़ों रुपए के सोने-चांदी जब्त होने के बाद सराफा व्यापारियों में खलबली का माहौल है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news