राजनांदगांव

कोरोना वारियर्स संविदा स्वास्थ्यकर्मी को मिलेगी 5 लाख की सहायता, पत्नी ने मांगी अनुकंपा नौकरी
03-May-2021 2:31 PM
कोरोना वारियर्स संविदा स्वास्थ्यकर्मी को मिलेगी 5 लाख की सहायता, पत्नी ने मांगी अनुकंपा नौकरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई।
डोंगरगढ़ ब्लॉक के मुरमुंदा में पदस्थ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदाकर्मी सोनेश्वर साहू के कोरोना से जंग लड़ते हुई मौत के बाद पत्नी को अनुकंपा नौकरी दिए जाने की मांग तेज हो गई है। वहीं पत्नी को केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वारियर्स की मौत होने पर 50 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग भी उठ रही है। हालांकि एनएचएम में संविदाकर्मियों को राहत राशि के रूप में 5 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। कलेक्टर टीके वर्मा ने इस प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को राहत राशि दिए जाने के दस्तावेज में हस्ताक्षर कर दिए हैं। 

बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी पुष्पा साहू और परिजनों ने राज्य सरकार से 50 लाख रुपए और अनुकंपा नौकरी दिए जाने की मांग की है। स्वास्थ्यकर्मी सोनेश्वर साहू की 29 अप्रैल की शाम को कोरोना से जंग लड़ते मृत्यु हो गई थी। उनकी चिकित्सकीय इलाज और उपकरण के अभाव में मृत्यु होने से स्वास्थ्य महकमे की व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए। परिजनों को इस बात का अफसोस है कि स्वास्थ्यकर्मी होने के बावजूद आखिरी समय में मृतक इलाज के लिए तरसता रह गया। 

इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते मृतक सोनेश्वर साहू की पत्नी पुष्पा साहू ने मांग करते कहा कि शासन को इस आपदा में मदद करने के लिए सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके दो छोटे बच्चे हैं। जिनके लालन-पालन की जिम्मेदारी उन पर आ गई है। उधर कलेक्टर श्री वर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि 5 लाख रुपए की सहायता पीडि़त के परिजनों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सहायता के संबंध में स्वास्थ्य विभाग विस्तृत जानकारी देगा। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की घोषित राशि का लाभ दिलाने के लिए सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने राज्य शासन को पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा है। बहरहाल मृतक की पत्नी की ओर से अनुकंपा नौकरी की मांग पूरजोर तरीके से उठाई गई है।

विधायक-कलेक्टर से मदद की लगाई गुहार
क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू ने पीडि़त परिवार को यथासंभव मदद के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि मृतक सोनेश्वर साहू की पत्नी को अनुकंपा नौकरी दिए जाने की विधायक ने सिफारिश की है। कलेक्टर टीके वर्मा के अलावा सीएमएचओ को भी विधायक ने पत्र लिखा है। गौरतलब है कि मृतक सोनेश्वर साहू विधायक छन्नी साहू के गृहग्राम पैरीटोला के ही निवासी थे। उनके निधन के बाद कर्मचारी संघ ने आर्थिक क्षतिपूर्ति और नौकरी के लिए विधायक से पहल करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news