राजनांदगांव

नांदगांव में लॉकडाउन की मियाद बढऩा लगभग तय
03-May-2021 3:25 PM
नांदगांव में लॉकडाउन की मियाद बढऩा लगभग तय

कलेक्टर ने दिए संकेत, बैंकिंग संस्थानों को मिलेगी आंशिक छूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई।
राजनांदगांव में एक बार फिर लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने के सिलसिले  पर अगले एक-दो दिन में कलेक्टर अधिकृत घोषणा कर सकते हैं। करीब एक माह से समूचा राजनांदगांव  जिले में लॉकडाउन लागू है। बीते माह 10 अप्रैल से  सप्ताहभर के अंतराल में तीन मर्तबा लॉकडाउन लगाया गया। पहली बार 10 से 19 अप्रैल, दूसरी बार 20 से 26 अप्रैल और तीसरी बार 27 अप्रैल से 5 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया। 

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भले ही नांदगांव शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन  ग्रामीण इलाकों में इसका कहर बरकरार है। बताया जा रहा है कि नए संक्रमण केस के साथ मृत्यु दर में भी कमी नहीं आई है। प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है कि लॉकडाउन परेड में जब ऐसे हालात हैं तो रियायत देने की स्थिति में हालात और खराब हो सकते हैं। 

इस संबंध में कलेक्टर टीके वर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि लॉकडाउन को समाप्त करना फिलहाल स्थिति के अनुसार संभव नहीं है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में लागू प्रतिबंध में आंशिक छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने से पहले स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। 

बताया जा रहा है कि 6 मई से चौथी बार लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाने का प्रशासन ने मन बना लिया है। इस दौरान वित्तीय संस्थानों को छूट दी जाएगी। बैंकों के कामकाज को लेकर लागू पाबंदियों में ढील दी जाएगी। गौरतलब है कि लॉकडाउन में बैंकों में सिर्फ आवश्यक कार्य संपादित किए जा रहे हैं। लेनदेन को लेकर बैंकों ने प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके चलते लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौथी बार लॉकडाउन के दौरान बैंकों के खुलने से लोग जरूरत के हिसाब से आर्थिक व्यवहार कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news