रायगढ़

पुलिस ने असहाय-घूमंतू लोगों को बांटे खाना
03-May-2021 5:05 PM
पुलिस ने असहाय-घूमंतू  लोगों को बांटे खाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मई। 
सरिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर में सरिया थाना स्टाफ द्वारा वैक्सीनेशन के लिये आये व्यक्तियों को बिस्किट व पानी बॉटल देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। वहीं पुलिस द्वारा असहाय, घूमंतू लोगों में खिचड़ी का वितरण किया गया ।

सुबह पुलिस चौकी जोबी क्षेत्र अन्तर्गत मास्क के प्रति प्रेरणा देती वृद्ध महिला की तस्वीर चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत द्वारा पुलिस व्हाटसअप ग्रुप में शेयर किया गया । चौकी प्रभारी बताये कि आज सुबह पेट्रोलिंग दौरान खम्हार जंगल रोड किनारे एक अकेली वृद्ध महिला कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाये जमीन से चार फल उठा रही थी। वृद्ध महिला आरती बाई चौहान पति स्वर्गीय तिहारू राम उम्र लगभग 65 साल निवासी खम्हार की रहने वाली हैं। अकेले जीवन यापन करने की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी वृद्ध महिला को सूखा राशन दिया गया।

लॉकडाउन में लगातार पुलिस जरूरतमंदों को फूड पैकेट, ड्राई फूड का वितरण कर रही है। कल सुबह सुभाष चौक पर कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा एवं पाइंट ड्यूटी के स्टाफ द्वारा असहाय, घूमंतू लोगों में खिचड़ी का वितरण किया गया। 

शहर के साथ ही अनुविभाग थानाक्षेत्र में पुलिस टीमें लगातार शादी घरों में जाकर कोविड गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। इसी क्रम में ग्राम राबो और गुडग़ुड़ में पूंजीपथरा टीआई शादी घर जाकर कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करने की समझाइस दी गई।    
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news