महासमुन्द

निजी अस्पताल पर मनमाने बिल वसूलने का आरोप
03-May-2021 5:16 PM
निजी अस्पताल पर मनमाने बिल वसूलने का आरोप

कलेक्टर और सीएमएचओ से शिकायत 

 शिकायत आई है, जांच जारी है-सीएमएचओ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 मई।
जिला मुख्यालय से लगे लभरा खुर्द में संचालित निजी अस्पताल सोहम की शिकायत कलेक्टर और सीएमएचओ से की गई है। अस्पताल प्रबंधन पर बिल नहीं देने और मनमाने बिल वसूलने का आरोप लगाया गया है। 

स्टेशन रोड निवासी अनिल कश्यप ने आवेदन में लिखा है कि उनके पिता भानूकुमार कश्यप को सांस लेने में तकलीफ पर 16 अप्रैल को दोपहर तीन बजे सीटी स्कैन कराया गया। लंग्स में इंफेक्शन पर इसी दिन इन्हें सोहम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां 25 हजार रुपये त्वरित जमा लिया गया। बाद इसी दिन साढ़े आठ हजार रुपये कोरोना दवा किट का लिया गया। इसी तरह 16 से 28 तक इलाज के नाम पर लगभग एक लाख 30 हजार लिया गया। बाद में डेढ़ लाख अतिरिक्त मांगा जा रहा है। अनिल ने बताया कि अस्पताल में अनियमितता पर उनकी बहस भी हुई है। अस्पताल प्रबंधन का रवैया सीसीटीवी में कैद है, जिसे देखा जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को उनके पिता भानू कश्यप का निधन हो गया। जिसकी सूचना उन्हें नहीं दी गई, बल्कि स्वजन जवाहर चंद्राकर को दी गई। यही नहीं डेढ़ लाख जमा करने दबाव बनाया गया। नहीं अदा करने पर मृत्यु प्रमाण पत्र न देने की बात कही गई। समस्त खर्च का बिल मांगने पर बिल नहीं दिया गया। बल्कि पूरे 13 दिन का तीन लाख से अधिक का भुगतान मांगा जा रहा है और बिल नहीं दिया जा रहा है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news