राजनांदगांव

वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को पुलिस कर रही प्रोत्साहित
03-May-2021 5:50 PM
वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को पुलिस कर रही प्रोत्साहित

जरूरतमंदों को दवाईयां व सूखा राशन वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 3 मई।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में अंबागढ़ चौकी पुलिस एक सकारात्मक भूमिका में नजर आ रही है। अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में संक्रमण का तेजी से व गांव-गांव फैलाव तथा इस महामरी से हुई दर्जनों मौतों के बाद स्थानीय पुलिस गांव-गांव वैक्सीनेशन बढ़ाने टीम वर्क के साथ काम कर रही है। 

टीआई आशीर्वाद रहटगांवकर एवं उनके जवान थाना क्षेत्र के गांव में पहुंचकर टीका लगाने न केवल 45 प्लस ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, बल्कि उन अफवाहों व दुष्प्रचारों से भी सावधान कर रहे हैं कि वैक्सीन लगाने से किसी तरह की कोई परेशानियां हो रही । टीआई और उनकी टीम के एसआई, एएसआई व प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक आमजनों को यह बताते हैं कि महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन व प्रोटोकाल का पालन ही एकमात्र कारगर उपाय है, इसलिए वे वैक्सीन जरूर लगाए। पुलिस के अधिकारी व जवान टीका लगाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए फल, सूखा राशन व सब्जियां भी बांट रही है। इसके अलावा लॉकडाउन में समस्याओ से जूझ रहे मजदूरों व जरूरतमंदों की भी हर तरह से मदद कर रहे हैं।
अंबागढ़ चौकी पुलिस न केवल नगर में, बल्कि अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीएचसी जादूटोला, बांधाबाजार, माहुद मंचादुर में टीकाकरण की गति बढ़ाने एवं ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति रचि बढ़ाने के लिए सघन अभियान चला रही है। स्थानीय नागरिकों ने अंबागढ़ चौकी पुलिस के इस अभिनव पहल व सेवाभावी कार्यों की सराहना की है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, पार्षद मनीष बसोंड, पार्षद मुकेश सिन्हा, पार्षद अविनाश कोमरे, पार्षद शंकर निषाद, जादूटोला से ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष देवनारायण नेताम, उदय प्रकाश यादव, बांधाबाजार निवासी मो. सलीम खान, बसंत मंडावी, माहुद के सौरभ मिलींद, कांती उईके डेरहाराम मेश्राम ने अंबागढ चौकी पुलिस के सेवाभावी कार्यों का स्वागत करते सभी के लिए अनुकरणीय है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news