राजनांदगांव

छन्नी ने सरकार को दिए 2 करोड़
03-May-2021 6:01 PM
छन्नी ने सरकार को दिए 2 करोड़

विधायक निधि को 18 वर्ष के युवाओं के नाम किया समर्पित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 3 मई।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 18 प्लस आयु के व्यक्तियों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने के लिए अपनी इस वर्ष की विधायक निधि का दो करोड़ रुपए छग शासन को समर्पित किया है। 

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि संकट के इस क्षण में आज सबसे महत्वूपर्ण कार्य लोगों की जीवन बचाने का है, इसलिए उन्होंने अपनी वर्ष 2021-22 की विधायक निधि की संपूर्ण राशि दो करोड़ रुपए अपने क्षेत्र के लोगों का जीवन बचाने के लिए नि:शुल्क टीकाकरण कार्य में खर्च करने के लिए राशि मुख्यमंत्री को समर्पित किया है।

श्रीमती साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इस वर्ष की विधायक निधि की संपूर्ण राशि 18 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों को नि:शुल्क वैक्सीनेशन कार्य में खर्च करने का निर्णय लिया है। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि यह संकट का समय है। आज सबसे अधिक महत्वपूर्ण कार्य हर जीवन को बचाने का है। उन्होंने कहा कि हम मूलभूत सुविधाओं के विकास से जुड़े काम कभी भी कर सकते हैं, लेकिन इस आपदा से निपटने आज विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाए जाने व अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कार्य को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है, इसलिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के 18 प्लस आयु वर्ग के जीवनरक्षा के लिए वर्ष 2021-22 की विधायक निधि का संपूर्ण राशि दो करोड़ रुपए नि:शुल्क वैक्सीनेशन कार्य के लिए छग शासन को समर्पित किया है। 

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि आज समय की मांग है कि हम सभी मिलजुलकर इस महामारी का पूरे साहस के साथ सामना करें और शासन को इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव मदद करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news