रायपुर

आईपीएल से सटोरियों की निकल पड़ी -रिजवी
03-May-2021 6:32 PM
आईपीएल से सटोरियों की निकल पड़ी -रिजवी

रायपुर, 3 मई। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने देश में बेकाबू कोरोना संक्रमण के चलते बीसीसीआई को आईपीएल क्रिकेट आयोजन को मंजूरी नहीं देना चाहिए था क्योंकि देश कोरोना संकट से जूझ रहा है और हजारों की संख्या में कोरोना के कहर से देशवासी मर रहे हैं। ऐसे अवसर पर इस तरह के आयोजन मुनासिब नहीं है। अब तो आईपीएल समाप्ति की ओर है तो कम से कम क्रिकेट के स्टेडियम में कोई भी मैच शुरू होने से पूर्व, खिलाड़ी दो मिनट का मौन धारण कर कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

 रिजवी ने कहा है कि आईपीएल में विदेशी एवं देशी खिलाडिय़ों को आयोजकों ने करोड़ों में खरीदा है। आयोजकों को मरने वाले कोरोना पीडि़तों के प्रति जरा भी सहानुभूति होती तो उक्त करोड़ों की राशि को कोरोना की रोकथाम एवं पीडि़तो एवं मृतकों के परिजन को देकर पुण्य का काम आयोजकगण कर सकते थे, परन्तु इस पुनीत कार्य से सब चूक गए।

सटोरियों से सांठगांठ का आरोप बीसीसीआई पर लगाने वाले लगा रहे हैं क्योंकि इस आयोजन से लाभ केवल सटोरियों को ही हो रहा है जो भारत क्रिकेट संघ के लिए कदापि उचित नहीं है। बीसीसीआई को आईपीएल को अनुमति देने के लिए देशवासियों से माफी मांगना चाहिए तथा अपने कोष से कोरोना पीडि़तों को मदद करने आगे आना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news