कोरिया

कोरिया में लगातार बढ़ रहे संक्रमित, अब तक सौ मौतें
03-May-2021 6:34 PM
कोरिया में लगातार बढ़ रहे संक्रमित, अब तक सौ मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 3 मई। कोरिया जिले में बीते दो दिनों के मुकाबले कोरोना मामले में थोड़ी बढ़ोतरी आई है। साथ ही मौत के आंकड़े मेें थोड़ी कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार 2 मई को कोरिया जिले में कुल 502 पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि इसके पूर्व गत 30 अपै्रल को 522 तथा 1 मई को 527 की संख्या में पॉजिटिव मिले थे। वहीं गत 30 अपै्रल व 1 मई को दो दिनों में 9 लोगों की मौत हो गई थी। जिले में मौत का आंकड़ा अब तक 100 पहुंच चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 मई को कोरिया जिले में कुल मिले 502 पॉजिटिव मामले में शहरी क्षेत्र में 233 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 269 की संख्या में पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। हालांकि इस दिन बीते दो दिनों की अपेक्षा कम सैंपल की जांच की गई थी। इस दिन 1221 सैंपलों की जांच हुई थी। इस दिन शहरी क्षेत्र शिवपुर चरचा में 35, बैकुंठपुर में 36, चिरमिरी में 81, मनेद्रगढ़ में 65, लेदरी में 3, झगराखांड में 7 तथा खोंगापानी में 6 की संख्या में पॉजिटिव मिले थे, वहीं ग्रामीण क्षेत्र बैकुण्ठपुर में इस दिन 119, खडग़वां में 51, मनेंद्रगढ़ में 24, सोनहत में 54 तथा जनकपुर में 21 पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही इस दिन तक कोरिया जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 14171 पहुंच गयी। इस दिन तक जिले में 9453 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके है तथा इस दिन तक जिले में कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 3839 रही। वहीं इस दिन तक कोविड अस्पताल कंचनपुर में 68, एसईसीएल चरचा अस्पताल में 33, एसईसीएल मनेंद्रगढ़ अस्पताल में 14, एसईसीएल चिरमिरी अस्पताल में 27 संक्रमित भर्ती रहे, वहीं होम आईसोलेशन में 3697 संक्रमित रखे गए थे।

ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

कोरिया जिले में एक सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने लगी है। हालत यह हो गई कि शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ती जा रही है। शहरी क्षेत्र बैकुंठपुर में अभी कुछ दिनों से दो अंकों में पॉजिटिव  निकल रहे है।  वहीं ग्रामीण क्षेत्र बैकुठपुर में तीन अंकों में पॉजिटिव मिल रहे हैं।

इसी तरह का हाल वनांचल जनकपुर क्षेत्र का है। कुछ दिनों पूर्व तक वनांचल जनकपुर क्षेत्र में एक अंक में पॉजिटिव प्रकरण सामने आ रहे थे वहीं अब कुछ दिनों से दो अंकों में पॉजिटिव प्रकरण सामने आ रहे हैं। इसी तरह खडग़वां जनपद क्षेत्र में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है।

सोनहत जनपद पंचायत की भी हालत अब धीरे-धीरे खराब हो रही है यहां भी कुछ दिनों के मुकाबले कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे कि प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

विवाह आयोजन में नियम विरूद्ध भीड़

कोरेाना संक्रमण के चलते जिले को कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया है और इस दौरान विवाह कार्यक्रम के लिए मात्र 20 लोगों को ही अनुमति दी जा रही है।

साथ ही निर्देश में यह भी उल्लेखित किया गया है कि वर वधु के निवास स्थान में ही विवाह संपन्न कराये जायेंगे जिसके चलते शहरी क्षेत्र में विवाह नहीं हो रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विवाह संपन्न कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए कुछ जगहों पर तो प्रशासन से अनुमति ली जा रही लेकिन कई जगहों पर बिना अनुमति के ही विवाह आयोजन हो रहा है। जिसकी निगरानी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। उक्त दोनों ही स्थिति में विवाह आयोजन में नियम विरूद्ध तरीके से जमकर ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ उमड़ रही है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की गति तेज हो गयी है। हालांकि सूचना पर प्रशासन कार्यवाही भी कर रही है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर हो रही विवाह के संबंध में सूचना भी नहीं मिल पा रही है। क्योंकि अनुमति नहीं ली गई है। इस तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विवाह आयोजन में उमड़ रही भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है। उल्लेखनीय है कि गत 21 मई से विवाह के मुहूर्त शुरू हो गए है।

नेता घूम सकते हंै तो हम क्यों नहीं?

कोरिया जिले में कहने को कंटेनमेंट जोन लागू है, जनप्रतिनिधि कई तरह की बैठक ले रहे हैं, लगातार आना जाना कर रहे है, उन्हें इस बेहद गंभीर कोरोना कॉल में अपनी सक्रियता दिखाने से पीछे नहीं है। दूसरी ओर कंटेनमेंट जोन होने के बाद भी लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ रहे है ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में लोग भी घर के बाहर निकल कर इधर-उधर जा रहे है, उनके पूछने पर उनका कहना है कि जब नेता कहीं भी आ जा सकते हंै, इसका मतलब है कि कोरोना नेता लोगों से डरता है, तो हम क्यों घर में रहे, नेता बाहर घूम सकते है, तो हम भी बाहर आ जा सकते हैं। वहीं कुछ तो बिना काम के घूमते नजर आते हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news