राजनांदगांव

भाग मिल्खा भाग ...
03-May-2021 7:05 PM
भाग मिल्खा भाग ...

देशभक्ति की जज्बे ने संक्रमित मरीजों की सेवा के लिए किया पे्ररित

लोगों की दुआ से कार्य करने की मिलती है ऊर्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,  3 मई।
देश सेवा करने के जज्बे ने कोरोना योद्धा हितेश (मिल्खा) को कोविड-19 संक्रमण की इस विषम परिस्थिति में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 

23 वर्षीय वार्ड ब्वाय हितेश राम बढ़ई कोविड-19 ट्रीटमेंट हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी में लगातार कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए दौड़ते-भागते कार्य करते हैं। अपनी ऊर्जा, साहस, तत्परता एवं लगन की भावना से वे यह सेवा कार्य कर पा रहे हैं। 

हितेश (मिल्खा) ने बताया कि मैं किसी को परेशानी में नहीं देख पाता और दौड़ जाता हूं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में जाने के लिए 21 से 42 किमी दौडऩे का अभ्यास करता था, इसलिए मेरा नाम मिल्खा पड़ गया। अभी मैं सोमनी में ऐसे युवा जो सेना में जाना चाहते हैं, उन्हें दौडऩे के लिए प्रशिक्षण देता हूं।

मिल्खा ने बताया कि उन्हें सेवा करने में अच्छा लगता है। हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद जब मरीज जाने लगते हैं तो एक आत्मीय लगाव महसूस होता है और जाते समय सब बहुत दुआ देते हैं। मिल्खा कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लगाना, एम्बुलेंस आने पर उन्हें स्ट्रेचर में ले जाना, उनके घर का सामान पहुंचाना, बेड लगाना एवं अन्य कार्य खुशी से करते हैं। उन्होंने बताया कि यहां से ठीक होकर जाने के बाद सभी मुझे फोन पर मेरे हाल समाचार की जानकारी लेते हैं और अपना ध्यान रखने को कहते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। फोन पर कहते हैं कि ड्यूटी के समय सावधानी रखना और पीपीई किट पहनकर ही कार्य करना।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news