रायगढ़

सीमा के चेक पोस्ट, बेरियर की हुई जांच, दीगर राज्य से आने वालों के ई-पास व आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट चेक कर अनुमति के निर्देश
04-May-2021 5:21 PM
सीमा के चेक पोस्ट, बेरियर की हुई जांच,  दीगर राज्य से आने वालों के  ई-पास व आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट चेक कर अनुमति के निर्देश

शहर व ग्रामीण क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददात
रायगढ़, 4 मई।
जिले के राजपत्रिक अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने सोमवार को जिले की सीमा से लगे इंटर स्टेट एवं इंटर डिस्ट्रीक चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद ड्यूटीरत लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पडऩे वाले इंटर स्टेट बेरियर, चेक पोस्ट - महापल्ली, एकताल, रेंगालपाली, हमीरपुर, जमुना, तोलमा, नवापारा, कंचनपुर, बिरनीपाली, झाल तथा  इंटर डिस्ट्रिक बार्डर पर ग्राम पलगड़ा, अडभार, जोबी, चन्द्रपुर, कोड़ातराई, हाटी, शाहपुर, रैरूमा, बहमा, बगुडेगा, जगदीशपुर, परसदा के चेक पोस्ट में तैनात अधिकारी, कर्मचारियों को राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। अधिकारियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को ई-पास के साथ दिगर राज्यों से आ रहे व्यक्यिों के पास आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही जिले में प्रवेश की अनुमति प्रदान करने को कहा गया, साथ ही कर्मचारियों को संक्रमण से सुरक्षित रहने हेतु मास्क, सेनेटाइजर एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है।

सीएसपी रायगढ़ अविनाश सिंह ठाकुर रेंगालपाली, एकताल और महापल्ली पर बने चेक पोस्ट जाकर सुरक्षा व्यवस्था चेक किये। ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ को बगैर ई-पास, आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखे बगैर किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं देने को कहा गया है। उन्होंने स्टाफ को ड्यूटी दौरान किसी से अभद्रता व वाद विवाद से बचने की सलाह देते हुए घटना की जानकारी नजदीकी थाना प्रभारी एवं कन्ट्रोल रूम को सूचना देने कहा गया है। इंटर स्टेट बार्डर चेक के पूर्व वे अस्थाई कोविड हॉस्पिटल केआईटी को उनके द्वारा चेक किया गया। सीएसपी रायगढ़ के साथ चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अमित शुक्ला भी उनके साथ थे।  

वहीं एसडीओपी खरसिया पितांबर पटेल द्वारा जिला जांजगीर-चाम्पा व रायगढ़ के मध्य अंतरजिला बार्डर पलगड़ा बैरियर को चेक किया गया, इस दौरान कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित मिले। एसडीओपी खरसिया द्वारा स्टाफ को ड्यूटी व उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लिए और उनके साथ हाइवे पर वाहनों को रोककर चालकों से सोशल डिस्टेंसिग बनाकर पूछताछ किया। उन्होंने जवानों को भी आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कर पूछताछ करने की हिदायत दिये और ड्यूटी को लेकर या स्वास्थ्य में कोई परेशानी होने पर तत्काल मोबाइल पर सूचित करने कहा गया है। एसडीओपी खरसिया के साथ थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमंत रात साहू भी मौजूद थे। इसी क्रम में अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र के इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक बार्डर , रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड को चेक कर कर्मचारियों को जांच एवं संक्रमण से बचाव के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया है।

एएसपी द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर्स में सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ कन्ट्रोल के लिए स्वयं जाकर व्यवस्था संभालने के लिए गए निर्देशों पर प्रभारीगण वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई है, टीकाकरण केन्द्र पर कार्य सुचारू रूप से होता देखा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news