सरगुजा

मायुमं सैकड़ों लोगों को दे चुके हैं ऑक्सीजन सिलेंडर
04-May-2021 6:57 PM
मायुमं सैकड़ों लोगों को दे चुके हैं ऑक्सीजन सिलेंडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 मई। पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऑक्सीजन की कमी से हर कोई परेशान है, अस्पतालों के साथ-साथ घर पर आइसोलेट मरीजों को भी ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मारवाड़ी युवा मंच अंबिकापुर लोगों के लिए वरदान बन कर सामने आया व इमरजेंसी ऑक्सीजन सेवा प्रारंभ कर लोगों को जीवनदान देने का काम कर रहा है।

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने बताया कि पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी लगातार अखबारों के माध्यम से पढ़ रहा था, तभी अम्बिकापुर में सेवा कार्य करने की इच्छा हुई। पिछले लॉकडाउन में हमने राम रसोई के नाम से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया। इस लॉकडाउन में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए विचार आया कि होम आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए।

शुभम ने बताया कि अस्पताल में तो ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में है मगर अस्पताल में बेड खाली ना होने की वजह से अपने घरों में आइसोलेट हुए लोगों को ऑक्सीजन कम होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए हमने ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा प्रारंभ की। शुभम बताते हैं कि अभी तक सैकड़ों लोगों को हमारे माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा चुका है व आगे भी उपलब्ध कराया जाएगा। मंच की सिलेंडर सेवा अजय केडिया, रोमी बंसल व सौरभ केडिया भी देख रहे हैं।

सिर्फ लागत शुल्क पर सिलेंडर

मंच के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने बताया कि हम लागत शुल्क पर ही लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं। ऑक्सीजन गैस के साथ-साथ ऑक्सीजन मास्क भी देते हैं,बाजार में ऑक्सीजन मास्क की कमी को देखते हुए हमारे माध्यम से ही कंपलीट सेटअप मरीज को दिया जाता है। अगर कोई गरीब निर्धन हमसे संपर्क करता है तो उसे निशुल्क भी उपलब्ध कराया जाता है।

डॉक्टर की लिखी पर्ची देख कर ही देते हैं सिलेंडर

शुभम अग्रवाल ने बताया कि अगर हमसे कोई भी सिलेंडर के लिए संपर्क करता है तो हमारे द्वारा आधार कार्ड, फोटो और मरीज का डॉक्टर की पर्ची मांगा जाता है और उसके ऑक्सीजन लेवल के हिसाब से ही उसे सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news