सूरजपुर

निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-पारसनाथ
04-May-2021 8:43 PM
निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-पारसनाथ

   निर्माणाधीन खोपा-तेलगावां मार्ग का निरीक्षण    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 4 मई। विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत खोपा से तेलगंवा तक पीएमजीएसवाई अंतर्गत निर्माणाधीन सडक़ का मंगलवार को संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने निरीक्षण किया और ठेकेदार सहित विभागीय अधिकारियों को कड़े तेवर में सडक़ को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के निर्देश दिए, साथ ही समय सीमा में पूर्ण करने को भी कहा गया।

ज्ञात हो कि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के प्रयास से खोपा से तेलगंवा मार्ग के निर्माण कार्य की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई है। उक्त मार्ग क्षेत्रवासी सहित ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है, जिसकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी।  स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उक्त सडक़ का नवीन निर्माण कार्य के लिए संसदीय सचिव से मांग किया गया था। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा सडक़ निर्माण कार्य की स्वीकृति शासन द्वारा दिलाया गया। जिसके बाद निर्माण कार्य चालू किया गया है। उक्त निर्माण कार्य में घटिया निर्माण ठेकेदार द्वारा कराए जाने की जानकारी उन्हें लगी थी, जिसके बाद मंगलवार को  संसदीय सचिव ने स्वयं उक्त सडक़ का निरीक्षण किया और इस दौरान गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य संतोष जनक पाया गया। इस निरीक्षण के में अंशुल गोयल, रामप्रताप राजवाड़े सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news