कवर्धा

मवेशियों की तस्करी करते तीन पकड़ाए, 41 भैंस-भैंसी को वाहन से यूपी ले जा रहे थे
05-May-2021 4:51 PM
मवेशियों की तस्करी करते तीन पकड़ाए, 41 भैंस-भैंसी को वाहन से यूपी ले जा रहे थे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बोड़ला, 5 मई।
कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में कल मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर में यूपी ले जा रहे 41 मवेशियों को बरामद कर 3 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि पिछले माह चिल्फी थाना में मवेशी तस्करी करते वाहन पर कार्रवाई की गई थी।
मंगलवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच बोड़ला थाना क्षेत्र में मुखबिर से मवेशी तस्करी की सूचना मिली। जिस पर बाईपास में दल बल के साथ नाकाबंदी की गई। तभी एक कंटेनर में वाहन यूपी 78 बीटी में 41 मवेशियों को ठंूस-ठंूस कर भरकर ले जाया जा रहा था। जिसे एसडीओपी निमितेश सिंह, थाना प्रभारी एसआर सोनी, सउनि नरेंद्र सिंह ठाकुर समेत पुलिस टीम ने वाहन रोककर तलाशी ली। जिसमें रायपुर की ओर से जबलपुर की ओर जा रही कंटेनर में उत्तरप्रदेश ले जाने के लिए भैंसे भरी हुई थीं। 
पुलिस ने बताया कि वाहन में 41 नग भैंसा भैंसी सहित सवार तीन लोगों पर कार्रवाई की गई, जिसमें शेख रफीक, मोहम्मद सहजाद, मोहम्मद शारूद राजपूत को पकड़ा गया है। जब्त मवेशियों को पशु विभाग के द्वारा जांच परीक्षण कर सुरक्षा हेतु छपरी के राम माधव गौशाला में रखा दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news