बिलासपुर

पति के शव के साथ तीन दिन फ्लैट में बंद रही रिटायर्ड बैंक अधिकारी की पत्नी
05-May-2021 5:09 PM
पति के शव के साथ तीन दिन फ्लैट में बंद रही रिटायर्ड बैंक अधिकारी की पत्नी

कहा- बेटे का फोन बंद हो गया, और किसी की मदद नहीं मिली  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 मई।
एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी की तबीयत बिगडऩे पर मौत हो गई। पत्नी ने इंदौर में रहने वाले अपने बेटे को सूचना दी लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया। महिला को कुछ नहीं सूझा और वह पति की लाश के साथ 2 दिन तक कमरे में बंद रह गई।

घटना चांटीडीह पेट्रोल पंप के पीछे हर्ष किंग्डम कॉलोनी की है। 59 वर्ष के रिटायर बैंक अधिकारी मनोज दास की तबीयत बिगडऩे के कारण बीते रविवार को मौत हो गई। घर पर दोनों पति पत्नी अकेले रहते थे। उनके बेटे और बहू इंदौर में रहते हैं। पत्नी इला दास ने फोन लगाकर अपने बेटे को पिता की मौत हो जाने की सूचना दी। इसके बाद बेटे और बहू दोनों का मोबाइल फोन बंद बताने लगा। इसके बाद महिला ने किसी से मदद नहीं मांगी और वह पति के शव के साथ घर पर ही रुकी रही। घरेलू काम करने वाली महिला सोमवार को दरवाजा नहीं खुलने पर लौट गई थी लेकिन मंगलवार को उसे कुछ बदबू आने का आभास हुआ तो उसने आसपास के लोगों को इस बारे में बताया। सूचना पुलिस तक पहुंची। एसडीएम देवेंद्र पटेल और टीआई जेपी गुप्ता वहां पहुंचे और उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खुलवाया। कमरे के भीतर बिस्तर पर मनोज दास का शव फूली हुई हालत में पड़ा हुआ था और उससे बदबू आ रही थी। 

महिला ने बताया कि उसने अपने बेटे को फोन किया था लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। महिला की मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं लग रही है इसलिए उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की गई है। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों लोगों से ज्यादा मेलजोल नहीं रखते इसलिये मौत की जानकारी उन्हें नहीं मिल पाई।  यह जानकारी मिली है कि मृतक मनोज दास होम आइसोलेशन पर थे लेकिन उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव थी या नहीं इस बारे में पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news