बालोद

6 को होने वाले देशव्यापी हड़ताल स्थगित करने पर बनी सहमति
05-May-2021 5:32 PM
6 को होने वाले देशव्यापी हड़ताल स्थगित करने पर बनी सहमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
दल्लीराजहरा, 5 मई।
इस्पात उद्योग में 6 मई को होने वाले देशव्यापी हड़ताल स्थगित करने पर सहमति बनी। 
इसी संदर्भ में एटक यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा एवं सीटू यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि स्थानीय बीएसपी गेस्ट हाउस में एसडीएम दल्लीराजहरा की अध्यक्षता में बीएसपी प्रबंधन व संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक की गई। बीएसपी प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक खदान तपन सूत्रधार व उप महाप्रबंधक कार्मिक प्रताप शेखर नायक उपस्थित रहे।

बैठक में दोनों यूनियन द्वारा वेतन समझौता पर प्रबंधन के नकारात्मक रवैया तथा कोरोना से मृत कर्मचारी के आश्रित  को अनुकम्पा नियुक्ति तथा क्षतिपूर्ति राशि पर अब तक कोई निर्णय नहीं लेने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। इसी तरह सहायक श्रमायुक्त रायपुर अखिलेश राय द्वारा किया गया, जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र तथा खदान के सभी यूनियनों व बीएसपी प्रबंधन की आनलाईन त्रिपक्षिय बैठक की गई। जिसमें वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से देशभर में उत्पन्न गंभीर स्थिति को देखते हुए हड़ताल को हालात सामान्य होने तक कुछ दिन के लिए स्थगित करने का आव्हान किया गया। सभी यूनियनों द्वारा कर्मचारियों की वेतन समझौता व कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संवेदनशील मुद्दे पर प्रबंधन की उदासीनता व हठधर्मिता पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई।

तथा सभी यूनियनों के द्वारा वर्तमान में कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए हड़ताल को कुछ दिन स्थगित करने पर इस शर्त पर सहमति जताई कि प्रबंधन यदि वेतन समझौता, कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति, कोरोना बीमा जैसे मुद्दे को जल्द से जल्द  फैसला नहीं लेता है तो पुन: इसके लिए सभी मिलकर हड़ताल में जाने को बाध्य होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news