धमतरी

गोरेगांव में कोरोना जागरूकता कार्यशाला
05-May-2021 5:33 PM
गोरेगांव में कोरोना जागरूकता कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 मई।
संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरेगांव में 4 मई को कोविड-19 संक्रमण बचाव संबंधी जागरूकता अभियान कार्यशाला राजीव गांधी सेवा केंद्र गोरेगांव में दो पालियों में हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ सरपंच श्रीमती मालती ध्रुव द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर व पूजा अर्चना के साथ हुआ। 

मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार यादव ने वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। इस पर सविस्तार बताया साथ ही कलेक्टर धमतरी के संदेशों का वाचन को सुनाया गया।

कोरोना वायरस जागरूकता एवं बचाव पर अनीत ध्रुव सचिव, कौशल प्रसाद साहू प्रधानपाठक मा.शा. गोरेगांव,स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगीता देवांगन,सीएचओ   गोरेगांव श्रीमती खेमिन साहू, कांति कवर आरएचओ गोरेगांव, मालती बाई ध्रुव सरपंच गोरेगांव ,समन्वयक गजानंद सोन, पंचगण थानेश्वर यदु राज,जितेंद्र ,रुस्तम साहू ,फुल बाई,शिक्षिका चुलेश्वरी पायल,संतोष कुमार बांधव,मितानिन गीता हेमने व गीता ध्रुव, मीनू बंजारे, गायत्री साहू, लोकेश्वरी व सामतरा से आए हुए ग्रामीण जन उपस्थित थे। आभार व्यक्त के. पी .साहू ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news