गरियाबंद

लॉकडाउन का उल्लंघन, जुर्माना
05-May-2021 5:54 PM
लॉकडाउन का उल्लंघन, जुर्माना

छत्तीसगढ़ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 मई
। नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  नगर पालिका प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई निरंतर जारी है। मंगलवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे ने नगरवासियों से मिल रही शिकायतों के बाद कोविड-19 व लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले पर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। 

मंगलवार को हुए इस चालानी कार्यवाही में नगर के 3 बड़े व्यवसायियों के अलावा 2 वाहन चालकों के खिलाफ  कार्रवाई की। ये सभी लॉकडाउन का उल्लंघन कर तय समय सीमा से बाहर जाकर सामानों की लोडिंग-अनलोडिंग का काम करवा रहे थे। इन सभी पर नगर पालिका की निगरानी दल द्वारा अधिकतम 16,000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इन सभी को मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे द्वारा आगे से लॉकडाउन का उल्लंघन ना करने का समझाइश भी दिया गया। 

पालिका अधिकारी श्री पात्रे ने कहा कि नगरवासियों से लगातार उन्हें स्वयं सहित अनुविभागीय अधिकारी तक लॉकडाउन के उल्लंघन कर दुकानदारों द्वारा सामान बेचे जाने के मामले सामने आ रहे थे। जिससे उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश पर पालिका की निगरानी टीम ने इन दुकानदारों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते देखा और इन सभी से जुर्माने के रूप में चालानी कार्रवाई की गई। 

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सभी व्यवसायी कोरोना महामारी के दौरान जारी गाइडलाइन के दायरे में रहकर व्यवसाय करें, ताकि प्रशासन को मजबूरन कार्रवाई ना करना पड़े। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news