कोरिया

कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य पूरा
05-May-2021 5:56 PM
कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य पूरा

रंग लाया विधायक कमरो का प्रयास

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 मई।
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो का प्रयास एक बार फिर रंग लाया है। कोविड केयर सेंटर में अब मरीजों को इलाज के साथ ऑक्सीजन सहित बिस्तर की सुविधा मिलेगी। आपदा की इस घड़ी में क्षेत्र में ऑक्सीजन सहित बिस्तर की उपलब्धि कोविड मरीजों के लिए बहुत बड़ी राहत है।

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संवेदनशील विधायक कमरो की पहल पर कोविड केयर सेंटर आमाखेरवा एसईसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ में कोविड मरीजों की सुविधाओं एवं बेहतर इलाज हेतु दिल्ली व रायपुर से उपकरणों की व्यवस्था कर ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विधायक कमरो ने एसईसीएल प्रबंधन, राजस्व, सीजीएमएससी, स्वास्थ्य एवं सभी सहयोगी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी से मिले सहयोग के प्रति उन्हें साधुवाद दिया है। विधायक ने सभी से शासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए कहा कि सभी के सहयोग एवं समन्वय से हम कोरोना की जंग अवश्य जीतेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news