दुर्ग

जल्द शुरू करें नवीन पानी टंकियों से जल आपूर्ति-वोरा
05-May-2021 5:57 PM
जल्द शुरू करें नवीन पानी टंकियों से जल आपूर्ति-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 मई।
नगर में पेयजल संकट की स्थित आए दिन निर्मित हो रही थी। पेयजल की लगातार शिकायतों पर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल व कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय कल की समीक्षा बैठक के बाद 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट व हनुमान नगर स्थित नवनिर्मित पानी टंकी पहुंचे। 

विधायक वोरा ने अमृत मिशन से संबंधित सभी अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि बार-बार जल आपूर्ति में अवरोध एक गंभीर समस्या है। जिस पर रोक लगना आवश्यक है। एक समय सीमा सुनिश्चित कर हनुमान नगर, ट्रांसपोर्ट नगर व जवाहर नगर समेत तीनों पानी टंकियों सहित निगम क्षेत्र के समस्त वार्डों में पेयजल आपूर्ति सामान्य किया जाए। शुद्ध जल प्रदाय में लगातार लापरवाही सामने आ रही है। 

महापौर  ने कहा कि नगर निगम द्वारा शासन की योजना के तहत 153 करोड़ की लागत से शहर के 49500 घरों में पेयजल प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट का वॉल्व बदलने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कई वार्डों में आपूर्ति निर्बाध हो जाएगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news