राजनांदगांव

गरीबों की आड़ लेकर सरकार अपनी विफलता को छिपा रही- मधुसूदन
05-May-2021 6:14 PM
गरीबों की आड़ लेकर सरकार अपनी विफलता को छिपा रही- मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 मई। छत्तीसगढ़ सरकार एक तरफ तो वैक्सीन की कमी का रोना रो रही है, वहीं दूसरी ओर गरीबों की आड़ लेकर अपनी विफलता को छिपाने के लिए गलत नीतियों के कारण हजारों वैक्सीन को रोज खराब कर रही है। इससे आम नागरिकों को वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है और वे वैक्सीन केंद्रों से निराश होकर वापस लौटने मजबूर हो रहे हैं। इसके लिए उसकी गलत नीतियां ही जिम्मेदार है।

आगे कहा कि शहर में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एक मई से प्रारंभ हुई टीकाकरण के प्रथम दिन मात्र 2 लोगों को ही वैक्सीन लगाया जा सका,  जबकि 8 वैक्सीन अनीतियों के कारण खराब हो गए। इसी तरह दूसरे दिन भी 2100 युवाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था और पहुंचे मात्र 281 लोग ही, मतलब दूसरे दिन भी करीब 15 फीसदी लोगों को वैक्सीन ही लग सका, जबकि 85 फीसदी लोग वंचित रह गए और बहुत सारे वैक्सीन खराब हो गए। साथ ही सैकड़ों लोग वैक्सीन लगाने की इच्छुक होने के बावजूद वैक्सीन लगवाने से वंचित हो गए। सरकार की इस अव्यवहारिक निर्णय और अव्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठाते जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने में सरकार हर स्तर पर विफल रही है और अब जीवनरक्षक वैक्सीन को बर्बाद करने में लगी हुई है।

श्री यादव ने कहा कि वैक्सीन को लगाने में राज्य सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं है। जिसके कारण वैक्सीन लगातार खराब होते जा रही है। जबकि उस वैक्सीन को खराब होने से बचाया जा सकता है। श्री यादव ने कहा कि वैक्सीन के पंजीकरण कराने में यदि अंत्योदय या गरीब परिवार का 18 प्लस का युवा आता है तो उसको निश्चित रूप से फ्री में वैक्सीन लगाना चाहिए, किन्तु अन्य वर्ग का भी युवा आए तो उसे अत्यंत न्यूनतम दर पर या बिना किसी भुगतान के वैक्सीन लगाना चाहिए। इससे किसी भी वर्ग का नुकसान नहीं होगा और न ही वैक्सीन खराब होगा। श्री यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के प्रत्येक नागरिकों को जितनी जल्दी से वैक्सीन प्राप्त हो और शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण हो। इसके लिए लगातार अथक प्रयास कर रही है। जिसके कारण ही अभी उन्होंने रूस से स्पूतनिक वैक्सीन को भी पर्याप्त मात्रा में मंगवाया है। इससे न तो अभी और न ही आगे वैक्सीन की कोई कमी आएगी, किन्तु छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की राजनीतिक स्वार्थ ने वैक्सीन को खराब होने के लिए छोड़ दिया है जो गलत है, इसको उचित और उपयुक्त नीति बनाकर तुरन्त खराब होने से बचाना चाहिए।

 और सभी को आसानी से वैक्सीन लग सके, इसकी व्यव्यस्था करनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news