राजनांदगांव

मेयर ने नागरिकों से की टीका लगाने की अपील
05-May-2021 6:26 PM
मेयर ने नागरिकों से की टीका लगाने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मई।
महापौर हेमा देशमुख ने 18 से 44 वर्ष तक के वार्डवासियों से कोरोना टीका लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण इस बार भयानक रूप ले लिया है। जिससे बच्चे, युवा एवं बुजुर्गों की मौतें भी हो रही है। इस संक्रमण से हमें घबराना नहीं है, बल्कि सावधानी बरतकर इससे लडऩा है। 

कोरोना वायरस से बचने का सबसे बड़ा माध्यम टीकाकरण है। पूर्व में 45 वर्ष से उपर के व्यक्तियों को टीका लगाया गया और अब 18 वर्ष से उपर के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को मुक्त टीकाकरण की घोषणा की है और प्रारंभिक तैर अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगाया जा रहा है। 

वर्तमान मेें नगर में तीन टीका केन्द्र सामुदायिक भवन मोहड, पुत्री शाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र लखोली में प्रात: 11 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है,  जहां अंत्योदय राशन कार्ड एवं कोई भी एक फोटो सहित परिचय पत्र लेकर जाना है। महापौर श्रीमती देशमुख ने अंत्योदय कार्डधारी 18 वर्ष से उपर के नागरिकों से टीका लगाने की अपील की है। टीका लगाने से स्वयं के साथ-साथ परिवार भी सुरक्षित रहेगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news