कोण्डागांव

कंटेनमेंट जोन में विधायक पहुंचा रहे राशन
05-May-2021 6:27 PM
कंटेनमेंट जोन में विधायक पहुंचा रहे राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 5 मई। 
क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम ने हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए लोगों के घरों तक साग सब्जी एवं सूखा राशन पहुंचा रहे हैं।  
जिले में कोरोना की दूसरी लहर में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला प्रशासन के द्वारा जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है वहीं शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों को भी हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।  

बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम पलना में एक आरएमपी डॉक्टर, मारंगपुरी में एक बुजुर्ग तथा बैजनपुरी में एक पूर्व जनपद सदस्य की मौत से ग्रामीण क्षेत्र मे भी कोरोना का खौफ बढ़ गया है। वही पॉजिटिव मरीजों की लगातार संख्या बढऩे से जिला प्रशासन ने उन जगहों को चयनित करके हॉटस्पॉट घोषित किया है।  

हॉटस्पॉट क्षेत्र में किसी भी बाहरी लोगों का आना जाना मना है वही घर के लोग भी दवाई एवं अन्य अत्यावश्यक कार्य से ही बाहर निकल सकते हैं। ऐसी स्थिति में  विधायक ने अपने गृह ग्राम पालना एवं मारंगपुरी में भी पहुंचकर क्वारंटीन पर रह रहे लोगों के घरों में सूखा राशन हरी सब्जी के अलावा सेनेटाइजर मास्क इत्यादि पहुंचा रहे हैं। सोमवार एवं मंगलवार को विधायक ने केशकाल एवं विश्रामपुरी के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की सहायता की है। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो संपन्न लोग हैं उन्हें  किसी प्रकार का दिक्कत नहीं होती किंतु जो लोग गरीब हैं उनके पास पर्याप्त राशन पानी नहीं होता जिससे उन्हें संकट का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में वाहनों में राशन पानी लेकर क्वॉरंटीन पर रह रहे गरीब लोगों के घरों में राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। 
इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी बताया है कि जहां कहीं भी गरीबों को राशन पानी की जरूरत हो तो  उनसे संपर्क कर सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news