धमतरी

गांव में डेढ़ सौ संक्रमित, कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवा रहे पंचायत सचिव
05-May-2021 6:29 PM
गांव में डेढ़ सौ संक्रमित, कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवा रहे पंचायत सचिव

सांकरा और छिपली की जिम्मेदारी संभाल रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 मई। स
रपंच और रोजगार सहायक के कोरोना संक्रमित होने के बाद पंचायत सचिव कड़ाई से कोरोना गाईड लाईन का पालन करवा रहे हैं।
जनपद पंचायत नगरी के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सांकरा जिसकी आबादी लगभग 8000 से अधिक है तथा कोरोना के 150 सक्रिय मरीज है। इस बड़ी पंचायत में क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की देखरेख करना, टीकाकरण के लिए लोगों को समझाना और पूरे पंचायत पर नियंत्रण किसी चुनौती से कम नहीं है।

 ग्राम पंचायत सांकरा में 45+ आयु के टीकाकरण हेतु ग्राम पंचायत द्वारा 1673 व्यक्तियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके विरुद्ध सचिव एवं पंचायत अमलों के अथक प्रयास से 1596 व्यक्तियों का 95.39 फीसदी टीकाकरण कर कोरोना महामारी से लोगों को बचाने का सार्थक प्रयास है। लोगों को समझाते समझाते और देखरेख करते सरपंच शशि ध्रुव और रोजगार सहायक रूपेश्वरी पटेल भी संक्रमित हो गई पर पंचायत सचिव मदन सेन ने हिम्मत नही हारा और उपसरपंच पारस राम साहू, ग्राम कोटवार प्रेमलाल मल्होत्रा, पंच बल्लू ठाकुर, पंचायत ऑपरेटर ईश्वर मत्स्यपाल, भृत्य रूपेश पटेल, सफाई कर्मचारी मिलन पटेल के साथ पूरी व्यवस्था बनाने में जुटा है।

पंचायत सचिव मदन सेन के पास ग्राम पंचायत छिपली का भी अतिरिक्त प्रभार है। 3000 से अधिक आबादी वाला यह भी बड़ा पंचायत है।छिपली में भी 27 कोरोना के सक्रिय मरीज है तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर भी स्थापित है। ग्राम पंचायत छिपली में 45+ के टीकाकरण हेतु ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित 549 व्यक्तियों के लक्ष्य के विरुद्ध सचिव मदन सेन एवं ग्राम पंचायत छिपली के अमले के अथक प्रयास से 495 व्यक्तियों का टीकाकरण कर 90.16 फीसदी टीकाकरण कर कोरोना से लोगों को बचाने का सार्थक प्रयास किया गया है। 

टीकाकरण से शेष व्यक्ति अत्यधिक वृद्ध एवं बहुब्याधी से पीडि़त है। यहां सरपंच संतकुमार नेताम, उपसरपंच राधा बाई, ग्राम पटेल मनहरण साहू, कोटवार यशवंत नागरची तथा रोजगार सहायक लोकेश्वर टंडन के साथ मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। 

जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पी.आर.साहू, विकास विस्तार अधिकारी सी.पी. साहू,पंचायत निरीक्षक आनंद साहू ने पंचायत सचिव मदन सेन के सक्रियता और कार्यों की तारीफ करते हुए अन्य सचिवों को भी उनका अनुसरण करने कहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news