बालोद

पीएचसी कुसुमकसा में कोरोना जांच केंद्र खोलने की मांग, सौंपा ज्ञापन
05-May-2021 6:30 PM
पीएचसी कुसुमकसा में कोरोना जांच केंद्र खोलने की मांग, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दल्लीराजहरा, 5 मई।
नगर पंचायत चिखलाकसा के सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे नें कलेक्टर के नाम अनुविभागीय दंडा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत कुसुमकसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच केंद्र खोले जाने की मांग की गई है।  

सौंपे गए ज्ञापन में सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने बताया कि नगर पंचायत चिखलाकसा के उप स्वास्थ्य केंद्र एवं दल्लीराजहरा के माइंस कार्यालय के पीछे कोरोना जांच केंद्र बनाया गया है वहीं इन दोनों जांच केन्द्रों की दुरी लगभग 2 किलोमीटर है द्य और इन जांच केन्द्रों में दल्लीराजहरा व चिखलाकसा के साथ साथ आस पास के लगभग 15 से 20 गांव के लोग 15 किलोमीटर दुरी तय कर जांच करवाने आते है।

ग्रामीण हो रहे परेशान- सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम पंचायत गुजरा, सुवरबोड़, रजही, गिधाली, झरनटोला, बिटाल, कुसुमकसा, अरमुरकसा, धुरवाटोला, चिपरा, भर्रीटोला, गुंडराटोला, जमही, खल्लारी, अडज़ाल, पुतरवाही, धोबनी, साल्हे सहित अन्य गांव के लोग 10 से 15 किलोमीटर की दुरी तय कर इन जांच केंद्रों में आते हैं।

आवागमन में हो रही परेशानी-उन्होंने कहा कि लांकडाउन के कारण आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं हो पानें और प्रशासनिक कार्यवाही भी हो रही है, इन कारणों के चलते बहुंत से ग्रामीण जांच करवानें में असमर्थ साबित हो रहे हैं तो वहीं जो ग्रामीण इन जांच केंद्रों में पहुंच भी रहे हैं उन्हें इस भीषण गर्मी में घंटों भूखे प्यासे लंबी कतार में खड़े होकर जूझना पड़ रहा है जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही है।   

कुसुमकसा में खोला जाए जांच केंद्र- सांसद प्रतिनिधि नेा प्रदेश की मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया एवं कलेक्टर से मांग की है कि उक्त दर्जनों गांव के ग्रामीणों को कोरोना जांच को लेकर हो रही परेशानियों को देखते हुए ग्राम पंचायत कुसुमकसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच केंद्र खोला जाए ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news