राजनांदगांव

ऑनलाइन वर्कशॉप
05-May-2021 6:45 PM
ऑनलाइन वर्कशॉप

राजनांदगांव, 5 मई। समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा सीआरसी राजनांदगांव में कोविड-19 के नियमानुसार एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम विकास, रोजगार, अवसर और विशेष शिक्षा के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास  पर वेबीनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें पुनर्वास क्षेत्र से  संबंधित 157 शिक्षक और विद्यार्थी विभिन्न राज्यों से शामिल हुए इस वेबीनार कार्यक्रम का शुभारंभ कुमार राजू द्वारा किया गया।
समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनांदगांव सभी प्रकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण के लिए कर्तव्यबद्ध है। इस भीषण महामारी में समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनांदगांव सभी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को ऑनलाइन द्वारा निर्वाध रूप से दिव्यांगजन के लिए संचालित कर रही है। इसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों आफिस इंचार्ज सह सहायक प्राध्यापक, सीआरसी सुंदरनगर मंजीत सिंह सैनी, सहायक प्राध्यापक राजेंद्र कुमार प्रवीण एवं विशेष प्रशिक्षक प्रसादी कुमार महतो द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में विकास, व्यवसाय के अवसर और विशेष शिक्षा के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास पर प्रशिक्षण और विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा सहायक प्राध्यापक समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनांदगांव श्रीदेवी गोड़ीशाला द्वारा भारत सरकार के 24 ङ्ग 7 टोल फ्री मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास नंबर 1800-599-0019 के बारे में जानकारी दिया गया। जिससे कि इस महामारी में तनाव मुक्त रहने के लिए विभिन्न उपाय के बारे में बताया गया। इससे प्रतिभागी विशेष शिक्षा के बारे में समझेंगे और अपने क्षेत्र में इस ज्ञान का उपयोग दिव्यांगजन के जीवन स्तर को बढ़ाने में मददगार हो। कार्यक्रम से प्रतिभागिओं का आत्मबल बढ़ेगा। अंत में कार्यक्रम समन्वयक प्रसादी कुमार महतो द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news