बस्तर

एनएसयूआई का धरना
05-May-2021 6:46 PM
एनएसयूआई का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 मई।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव आसिफ़ अली ने बताया कि प्रदेश एनएसयूआई द्वारा एक दिवसीय धरना सोशल मीडिया में कोरोना टीकाकरण में भाजपा नेताओं द्वारा फैलाएं जा रहे झूठ के विरोध में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा एक दिवसीय सत्याग्रह ‘मोदी टीका दो!’ इसी तारतम्य में राज्य द्वारा टीके के दोनों उत्पादकों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 25-25 लाख खुराक की मांग प्रेषित की गई है। 

उन्होंने बताया कि इनमें से एक उत्पादक (भारत बायोटेक) का ही उत्तर प्राप्त हुआ है जिसके अनुसार वांछित मात्रा में से मात्र तीन लाख खुराक मई माह में राज्य को प्राप्त होगी। ऐसी परिस्थिति में बड़ी संख्या में पंजीकरण होने से और उस अनुपात में टीके की खुराक उपलब्ध नहीं होने से टीकाकरण के लिए बनी वेबसाइट पर भीड़ प्रबंधन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने कहा है कि ऐसी परिस्थिति में टीके की कमी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा टीकाकरण के लिए इस आयु वर्ग में प्राथमिकता का कोई क्रम निर्धारित किया जाना चाहिए। तख्ती पर अपनी बात लिखकर 5 मई को हैशटैग के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डालकर अपनी आवाज बुलंद की । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news