सरगुजा

ऑनलाइन सेमीनार
05-May-2021 8:56 PM
 ऑनलाइन सेमीनार

अम्बिकापुर, 5 मई । श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित सेमिनार की श्रृंखला में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के छात्र-छात्राओ के दस दिवसीय ऑनलाइन सेमिनार मे सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत अध्यनरत एम कॉम प्रथम एवं एम कॉम तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के द्वारा विविध विषयों पर प्रस्तुति दी गई। प्रारंभ में प्राचार्य डॉ राजेश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन सेमिनार की महत्ता को समझाया एवं लॉक डाउन के दौरान घर पर सुरक्षित रहकर ज्ञान में वृद्धि करते हुए आने वाले मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु ऑनलाइन सेमिनार को एक उत्तम माध्यम निरूपित किया।

वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ सुमित कुमार डे ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौरान आपदा में उचित अवसर को तलाशते हुए एक अच्छे जीवन निर्माण कि दिशा में किये जाने वाले प्रयास को सुगम गति प्रदान करने हेतु ऑनलाइन सेमिनार एक श्रेष्ठ माध्यम है।

दस दिवसीय ऑनलाइन सेमिनार के अलग अलग दिवसो में सुश्री ज्योति सिन्हा सहायक प्राध्यापक प्रबंधन के संयोजन में कांसेप्ट एन्ड यूटिलिटी ऑफ मार्केटिंग इन बिजिनेस,डॉ किरण श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक इकोनॉमिक्स के संयोजन में मैनेजेरियल इकोनॉमिक्स.रोल एन्ड रिस्पांसिबिलिटी,डॉ जसप्रीत कौर सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के संयोजन में रोल ऑफ  मैनेजमेंट एकाउंटेंसी फ़ॉर डिसीजन मेकिंग इन बिजिने ,सुश्री अंकिता गुप्ता सहायक प्राध्यापक प्रबंधन के संयोजन में मैनेजमेंट कांसेप्ट रोल एन्ड इम्प्लिकेसन ऑफ स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट इन मॉडर्न बिजिनेस डॉ विनोद साहू सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के संयोजन में मेथड्स एन्ड यूटिलिटी ऑफ कास्ट एकाउंटेंसी इन बिजिनेस जैसे विषयों पर सेमिनार आयोजित किया गया।सेमिनार के सेमिनार के दौरान सहायक प्राध्यापक राकेश सेन एवं श्रीमती रौनक निशा विशेष रूप से सक्रिय रहे। विभागाध्यक्ष डॉ सुमित कुमार डे ने आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news