धमतरी

कोरोना व हाथियों से हुए नुकसान का जायजा लेने जबर्रा पहुंची सिहावा विधायक
06-May-2021 9:25 AM
 कोरोना व हाथियों से हुए नुकसान का जायजा लेने जबर्रा पहुंची सिहावा विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी,  5 मई। न
गरी से दूरस्थ वनग्राम जबर्रा में उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव 4 मई को पहुंची और लोगों से कोरोना एवं हाथियों से हुए नुकसान के बारे में जायजा लिया। 

मौके पर उपस्थित वन विभाग के अधिकारी, पटवारी, एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों से जानकारी ली। जिससे पता चला कि हाथियों से हुई क्षति के सर्वे में कुछ किसानों का नाम जोडऩा छुट गया था, जिसे मौके पर वन विभाग एवं पटवारी को सर्वे करने एवं हुई क्षतिपूर्ति को नाम जोडऩे हेतु निर्देशित किया गया।

पीडि़त किसानों रामसत्तु यादव, फिरतुराम यादव, बृजलाल, जसनी बाई, फिरू राम यादव, जमादार, हलाल यादव, सालिकराम यादव, खरमू राम कमार, केजूराम कमार, दिनेश कुमार, पुनित राम, सुखराम, रमेश कुमार, त्रिभुवन को उचित क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया गया। 

विधायक ने आयुष्मान भारत के द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रम की कार्यप्रणाली को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। ड्यूटी पर उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा बताया गया कि जबर्रा के चार लोगों को कोरोना पॉजिटिव आया था, जो कि आज तारीख तक स्वस्थ हो गए हंै। ग्रामवासियों से पी.डी.एस. के बारे में विधायक द्वारा जानकारी ली गयी, जिसमें ग्रामवासियों ने बताया कि हमें सही समय में राशन उपलब्ध हो रहा है। किसी भी प्रकार के कोई दिक्कत नहीं है, दो माह के राशन इसी सप्ताह दिया जायेगा, ऐसी जानकारी मिली है। 

ग्रामीणों ने बताया कि आज तक जंगलों में ऐसा आग कभी नहीं लगा था जो आज हमें देखने को मिला। सडक़ के दोनों ओर जंगल को जला दिया गया है, उन्होंने बताया कि असंतुष्ठ एवं असामाजिक तत्वों का हाथ है। जिसे वन विभाग के अधिकारी शरारती व्यक्तियों के बारे में पता-साजी कर रहे हैं। 

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव, रूद्रप्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि, सतउ राम नेताम ग्राम पटेल, संदीप कुमार सोम डिप्टी रेंजर, पंकज उपाध्याय पटवारी, छबिनारायण साहू वनरक्षक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news