राजनांदगांव

18 प्लस युवा जरूर लगवाएं कोरोना वैक्सीन - अभिमन्यु
06-May-2021 9:30 AM
18 प्लस युवा जरूर लगवाएं कोरोना वैक्सीन - अभिमन्यु

राजनांदगांव, 5 मई। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए 1 मई से 18 वर्ष व उसके ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान छत्तीसगढ़ में शुरू हो चुका है। जिसमें 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है।

युवा कांग्रेस के अभिमन्यु मिश्रा ने टीकाकरण के लिए पात्र युवाओं से अपील करते कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहली से कहीं ज्यादा खतरनाक हो चुकी है, लेकिन इस बार हमारे पास मास्क व सैनिटाइजर के साथ वैक्सीन भी एक अहम हथियार है। इस लहर ने ज्यादा युवाओं को प्रभावित किया है और शहर के युवा लगातार मरीजों की मदद भी कर रहे हैं। इस मद्देनजर युवाओं का टीका लगवाना बेहद आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि आईसीएमआर के आंकड़े भी बताते हैं कि टीका लगवाने के बाद लोगों में संक्रमण दर बेहद कम है। केवल 0.04 प्रतिशत ही है, इसलिए टीकाकरण की भूमिका इस लहर को रोकने में बहुत अहम हो जाती है। उन्होंने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को 18 साल से ऊपर के युवाओं को मुफ्त में वैक्सीन मुहैया करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि ये बेहद जरूरी है कि वैक्सीन ग्रामीण व स्लम क्षेत्रों में गरीबों तक पहले पहुंचे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news