राजनांदगांव

मोंगरा के पानी से मोहारा एनीकट लबालब
06-May-2021 2:13 PM
मोंगरा के पानी से मोहारा एनीकट लबालब

  माहभर के लिए मिला 800 क्यूसेक पानी  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई।
शहर की प्यास बुझाने के लिए मोंगरा बैराज से सप्ताहभर पहले छोड़े गए पानी से मोहारा एनीकट लबालब हो गया है। घटते जल स्तर से शिवनाथ का दायरा सिमट गया था। सूखे की नौबत आने से पेयजल की समस्या खड़ी हो गई थी। नगर निगम प्रशासन लगातार मोंगरा बैराज प्रबंधन से पानी आपूर्ति की मांग कर रहा था। बताया जा रहा है कि बैराज से फिलहाल 800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। 

वहीं बीते दिनों भीषण गर्मी में शहर के मोहारा एनीकट भी सूखने के कगार पर पहुंच गया था। बैराज से पानी पहुंचने के बाद शिवनाथ का स्वरूप व्यापक हो गया है। बताया जा रहा है कि मोंगरा बैराज से मोहारा एनीकट के लिए 800 क्यूसेक पानी बीते 24 अप्रैल को छोड़ा गया था। मोंगरा से मोहारा एनीकट तक पानी पहुंचने में करीब 12 दिन का वक्त लग गया। 

इस संबंध में मोंगरा बैराज के ईई एसके सहारे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बैराज से बीते दिनों 800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। पानी मोहारा एनीकट में पहुंच गया है। बैराज से मिले पानी से कम से कम एक माह शहर को पेयजल आपूर्ति होगी। 

बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के साथ पानी की खपत भी बढ़ी है। वर्तमान में राजनांदगांव शहर को 30 एमएलटी पानी की जरूरत पड़ रही है। मोंगरा बैराज के पानी से एक महीने तक शहर को पेयजल की समस्या नहीं होगी। इस बीच बैराज के पानी से मोखली एनीकट भी भर जाएगा। यानी इस एनीकट के भरने से राजनांदगांव के मोहारा एनीकट को भी जरूरत पडऩे पर पानी मिलेगा। उधर शिवनाथ के तटीय इलाकों में पानी चोरी की समस्या भी बढ़ी है। प्रशासन द्वारा पानी चोरी रोकने फिलहाल पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।

गर्मी से राहत के लिए पानी में बच्चों की डुबकी
भीषण गर्मी से तंग बच्चे मोहारा एनीकट में छलांग लगा रहे हैं। बैराज से पहुंचे पानी के बाद मोहारा एनीकट भर गया है। आसपास रहने वाले बच्चे घंटो पानी में डुबकी लगाकर गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। गहरे पानी में जाकर बच्चे तैराकी का भी मजा उठा रहे हैं। बच्चे पानी में उंची छलांग लगाकर अपना करतब दिखा रहे हैं। जल आखेट करते हुए बच्चे सुबह और शाम पानी में डूबे नजर आ रहे हैं। इधर एनीकट में पानी का भराव होने से आसपास बस्ती के लोग भी शिवनाथ में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। एनीकट में पानी भरने के बाद लोग मछलियां पकडने भी पहुंच रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news