रायगढ़

बाइक से शराब तस्करी, दो पकड़ाए
06-May-2021 5:10 PM
बाइक से शराब तस्करी,  दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मई।
लॉकडाउन के बीच बाईक के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को कोतरा रोड़ पुलिस ने पकडक़र उनके पास से सात लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार  थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा व सहायक उप निरीक्षक अर्जुन चन्द्रा के नेतृत्व में कल स्टाफ कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं जन जागरूकता हेतु ग्राम बायंग, नंदेली, रानीगुढा, उसरौट की ओर रवाना हुए थे। पेट्रोलिंग दौरान पुलिस पार्टी को मुखबीर से सुचना मिला कि मांड नदी पुल के पास दो व्यक्तियों को मोटर सायकल सीजी 13-पी 9481 में महुआ शराब रखे हुये हैं। सूचना पर पुलिस टीम मांड नदी पुल के पास उसरौट चौक पर संदेहियों के आने का इंतजार की। मुखबिर द्वारा बताये गए मोटर सायकल पर दो संदेहियों को आता देख स्टाफ उन्हें रोड़ पर रोक कर उनके बैग की तलाशी लिया गया जिसमें एक 05 लीटर जरकिन तथा एक 02 लीटर वाली कोका कोला के बॉटल में कुल 07 लीटर महुआ शराब (कीमती 840 रूपये) मिला। 

पूछताछ में आरोपी रामाधार भट्ट और विजेन्द्र भटट उर्फ अरूण भट्ट दोनों निवासी सोनुमुडा बजरंगपारा चौकी जुटमिल थाना कोतवाली रायगढ से महुआ शराब 07 लीटर एवं मोटर सायकल कीमती 15,000 रूपये जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news