रायगढ़

कंपनियों के प्रभावित गांवों में बड़ी संख्या में मिल रहे पॉजिटिव
06-May-2021 5:14 PM
कंपनियों के प्रभावित  गांवों में बड़ी संख्या में  मिल रहे पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मई। 
जिला प्रशासन ने कोरोना की रफ्तार कम हो इसके लिए पूरे जिले को 16 मई तक लॉक डाउन लगा दिया है, लॉक डाउन के बाद भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। एसईसीएल, एनटीपीसी तिलाईपाली, टीआरएन एनर्जी कंपनी के प्रभावित गांवों में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिल रहे हैं। 

जिले के 42 पंचायत वाले घरघोड़ा विकास खंड में एसईसीएल , एनटीपीसी, टीआरएन जैसे नामी कंपनियों के प्रभावित गाँव में बहुतायत कॉरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है जिसमे एसईसीएल के प्रभावित ग्राम कुडुमकेला 63 , कुर्मीभवना 12 कुल संख्या 73 है , एनटीपीसी के प्रभावित ग्राम रायकेरा 47 ,बिछीनारा 20 ,कोटरीमाल 37 कुल संख्या 104 है वही टीआरएन एनर्जी के भेंगारी 33 , नवापारा 30 कुल संख्या 63 है। इस तरह 3 कंपनी के 7 प्रभावित गांव में 242 संक्रमित मरीज हंै। 

प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के साथ नगरीय क्षेत्र के लोगो का कहना है। क्षेत्र में संक्रमित मरीजों के बढऩे का मुख्य कारण कम्पनी से जुड़े लोगो का खुले रूप बेरोकटोक से गांव मे आवागमन करना है जिसका खामियाजा प्रभावित क्षेत्रों के साथ घरघोड़ा को हॉट स्पॉट के रूप में भुगतने के अंदेशा जताया जा रहा है, जिस तरह से नगर से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पूरी तरह बेकाबू होता जा रहा है। 

स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि कोरोना की चैन तोडऩे के लिए प्रभावित गांव में तत्काल काँटेन्टमेंट जोन बनाकर बाहर से आने जाने वाले बाहरी व्यक्ति के गॉव में प्रवेश पर तत्काल रोक लगाये, जिस तरह से गाँव मे संक्रमित मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है समय रहते कंपनियों से जुड़े या बाहरी लोगों के बेरोकटोक आवागमन पर रोक नही लगाया नही जाता है तो शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र वासियो को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news