राजनांदगांव

महापौर-प्रेस क्लब अध्यक्ष ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने रखी मांग
06-May-2021 5:32 PM
महापौर-प्रेस क्लब अध्यक्ष ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने रखी मांग

सीएम को लिखा, कहा- जंग में पत्रकार बिरादरी दे रहे बराबर का योगदान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई।
राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने कोरोना से जंग में पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रदेश सरकार से मीडियाकर्मियों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का दर्जा दिए जाने की मांग की है। महापौर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है। 

उन्होंने पत्र के जरिये मुख्यमंत्री को जानकारी देते लिखा है कि कोरोना महामारी में दिन-रात कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस महामारी से निपटने जागरूकता लाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडियाकर्मियों की ओर से लोगों को कोरोना टीका लगाए जाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि सराहनीय कार्य को देखते हुए पत्रकारों को  फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा दिया जाना अति आवश्यक है।

इधर राजनांदगांव प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने भी मुख्यमंत्री से राजनांदगांव के पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का दर्जा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को मीडिया की भूमिका से अवगत कराते लिखा है कि कोरोना संकटकाल में मीडियाकर्मियों ने शासन-प्रशासन के साथ कदम मिलाकर काम किया है। सरकार के कोरोना से संबंधित नीतियों का प्रचार-प्रसार भी मीडियाकर्मियों ने पूरी जिम्मेदारी से किया है। अध्यक्ष का कहना है कि इस कठिन दौर में मीडियाकर्मियों की सुध लेने से उनमें उत्साह और सुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news