गरियाबंद

रक्तदान सेवा समिति जरूरतमंद को उपलब्ध करा रही ब्लड
06-May-2021 5:34 PM
रक्तदान सेवा समिति जरूरतमंद को  उपलब्ध करा रही ब्लड

नवापारा-राजिम, 6 मई। रक्तदान सेवा समिति अभनपुर अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन के नेतृत्व में पूनम, चैनदास, हेमलाल आदि ने बालको हॉस्पिटल में भर्ती कैंसर मरीज के लिए तत्काल स्थिति में रक्तदान की नि:शुल्क सेवा की है।   रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन ने सभी से अपील एवं निवेदन करते हुए कहा कि मानवता का परिचय देते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बने, ऐसी परिस्थिति में रक्तदान कर रक्त के जरूरतमंद मरीजों की मदद करें।  
उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगना प्रारंभ हो चुका है, जो कोरोना महामारी से बचने के लिए बहुत जरूरी है। यह वैक्सीन प्रभावी और पूर्णत: सुरक्षित है। 

श्री टंडन ने बताया कि जो भी व्यक्ति कोरोन को हराकर आया हो और किसी अन्य की जान बचाने के लिए प्लाजमा ब्लड डोनेट करना चाहता हो तो नि:शुल्क रक्तदान सेवा समिति अभनपुर के माध्यम से डोनेट कर सकते हैं। रक्तदान सेवा समिति में समिति के अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन के अलावा धर्मेंद्र कुर्रे, रवि कुमार कोसले, युगल कुरू, सुरेंद्र कुमार, लीलिम, राहुल देशलहरे भारती, सुरज भारती, चूड़ामणि बांधे, मिथुन बघेल, जितेंद्र बंजारे, मोहन कुर्रे, रामचंद्र विष्णु बांधे, सुनील, जितेन मांडले, अमित ओमप्रकाश जांगड़े, मनीष ठाकुर राम गायकवाड़, रामेश्वर प्रसाद, थानेश्वर मिरी, अभिजीत कुर्रे, विजय सुनील गायकवाड़, हरीश कुर्रे, ईश्वर नवरंगे, हेमलता घृतलहरे आदि सेवा में लगे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news