रायपुर

कोरोना के लिए विदेशी मदद का एक भाग एम्स को भी प्राप्त
06-May-2021 6:02 PM
कोरोना के लिए विदेशी मदद का एक भाग एम्स को भी प्राप्त

50 आक्सीजन कंसनट्रेटर 64 जंबो आक्सीजन सिलेंडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई। दुनियाभर से कोविड-19 रोगियों के लिए मिल रही मदद का एक हिस्सा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर को भी प्राप्त हुआ है। अभी तक यहां आक्सीजन कंसनट्रेटर, आक्सीजन सिलेंडर और रेपिड डिटेक्शन किट मिल चुकी है। इनमें से आक्सीजन कंसनट्रेटर और आक्सीजन सिलेंडर को कोविड-19 रोगियों को प्रदान कर दिया गया है। इससे बढ़ते कोविड रोगियों के उपचार में काफी मदद मिलने की उम्मीद है।

कम गंभीर रोगियों के लिए आक्सीजन कंसनट्रेटर काफी उपयोगी होते हैं। ऐसे 50 आक्सीजन कंसनट्रेटर अभी तक एम्स को प्राप्त हो चुके हैं। यह प्रयोग करने में सरल, छोटे और रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किए जा सकते हैं। यह हवा को फिल्टर कर इसमें मौजूद 78 प्रतिशत नाइट्रोजन और एक प्रतिशत अन्य गैस को अलग कर देता है और शेष 21 प्रतिशत आक्सीजन की आपूर्ति रोगी को कर सकता है। इनकी क्षमता पांच लीटर प्रति मिनट की है। ऐसे में रोगी को 90 से 95 प्रतिशत तक आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है।

इसके अतिरिक्त एम्स को 64 जंबो आक्सीजन सिलेंडर भी प्राप्त हुए हैं। यूएई द्वारा प्रदान किए गए 50 नॉन इंवेसिव वेंटीलेटर (एनआईवी) और 94500 मास्क, अमेरिका द्वारा प्रदान की गई 20 हजार रेपिड डिटेक्शन किट और दस हजार एन-95 मास्क भी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एम्स को आवंटित किए गए हैं। यह भी शीघ्र रायपुर पहुंचने वाले हैं। निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि इससे रोगियों की बढ़ती संख्या में उन्हें राहत प्रदान करने में काफी मदद मिलेगी।

उप-निदेशक अंशुमान गुप्ता ने कॉरपोरेट जगत और स्वयंसेवी संस्थाओं से आगे आकर कोविड रोगियों के लिए एम्स को वेंटीलेटर, आक्सीजन कंसनट्रेटर और एंबुलेंस प्रदान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि चुनौती की इस घड़ी में सभी मिलकर कोविड का मुकाबला करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news